27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकर्ताओं के बल पर होगा बदलाव

भदानीनगर : पतरातू प्रखंड के चिट्टो गांव में शुक्रवार को आजसू प्रखंड कमेटी ने कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया. इसके मुख्य अतिथि केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशनलाल चौधरी उपस्थित थे. विभिन्न राजनीतिक दलों को छोड़कर दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. श्री चौधरी ने कहा कि पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता […]

भदानीनगर : पतरातू प्रखंड के चिट्टो गांव में शुक्रवार को आजसू प्रखंड कमेटी ने कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया. इसके मुख्य अतिथि केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशनलाल चौधरी उपस्थित थे. विभिन्न राजनीतिक दलों को छोड़कर दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

श्री चौधरी ने कहा कि पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता अनमोल हैं. कार्यकर्ताओं के दम पर ही हम बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में भी परिवर्तन लायेंगे. जिला उपाध्यक्ष दिलीप दांगी ने कहा कि रोशनलाल चौधरी का जीवन जनता को समर्पित है. पार्टी में शामिल होनेवालों में मनोज बेदिया, उमेश बेदिया, मुनेश्वर मुंडा, कामेश्वर मुंडा, राजन करमाली, कपिल बेदिया, जगदीश बेदिया, मधु बेदिया, राजकुमार बेदिया, सिकंदर गंझू, विनोद गंझू, नकुल, बबलू गंझू, शंकर मुंडा, सोमर गंझू, नरेश गंझू, लालदेव मुंडा, रवींद्र उरांव, इंद्रजीत उरांव, बिरसा उरांव, फूलेश्वर गंझू, उदय गंझू, रवींद्र, परमेश्वर उरांव, संतोष गंझू, सुखदेव गंझू शामिल हैं. मौके पर भोला महतो, विंदेश बेदिया, सुरेंद्र गंझू, संजय, रंजीत बेदिया, बिरसा उरांव, इंद्रजीत उरांव, जयराम, प्रकाश, कुलदीप महतो, मदन महतो, रोहित उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें