रामगढ़ : शोभा कुमारी हत्याकांड के विरोध में मंगलवार को रामगढ़ बंद का मिलाजुला असर रहा. शिवाजी रोड की सभी दुकानें बंद रही. वहीं वाहन आम दिनों की तरह चले. लोगों ने हत्याकांड का खुलासा करने व आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर गोला चट्टी बाजार से विरोध -प्रदर्शन जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल लोग सुभाष चौक पहुंचे.
इसके बाद सुभाष चौक पर महिलाएं सड़क पर बैठ गयी. इस कारण कुछ देर तक सड़क जाम हो गयी.22 मई को शोभा कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में जल जाने से मौत हो गयी थी. लोगों ने शोभा की मौत मामले की जांच कराने की मांग पुलिस से की.