रामगढ़ : शोभा कुमारी हत्याकांड के विरोध में मंगलवार को रामगढ़ बंद का मिलाजुला असर रहा. शिवाजी रोड की सभी दुकानें बंद रही. वहीं वाहन आम दिनों की तरह चले. लोगों ने हत्याकांड का खुलासा करने व आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर गोला चट्टी बाजार से विरोध -प्रदर्शन जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल लोग सुभाष चौक पहुंचे. इसके बाद सुभाष चौक पर महिलाएं सड़क पर बैठ गयी. इस कारण कुछ देर तक सड़क जाम हो गयी.
Advertisement
शोभा हत्याकांड के विरोध में सड़क पर उतरे लोग
रामगढ़ : शोभा कुमारी हत्याकांड के विरोध में मंगलवार को रामगढ़ बंद का मिलाजुला असर रहा. शिवाजी रोड की सभी दुकानें बंद रही. वहीं वाहन आम दिनों की तरह चले. लोगों ने हत्याकांड का खुलासा करने व आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर गोला चट्टी बाजार से विरोध -प्रदर्शन जुलूस निकाला. जुलूस में […]
सूचना मिलने पर एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर सदल-बल पहुंचे और सड़क पर बैठ कर विरोध -प्रदर्शन कर रहे लोगों को आश्वासन देकर थाना बुलाया. थाना में उन्होंने लोगों से कहा कि मृतका की बिसरा जांच के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आते ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. इसके बाद लोग मान गये.
क्या है मामला : 22 मई को शोभा कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में जल जाने से मौत हो गयी थी. घटना के वक्त उसके पिता अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल गये थे. शोभा की छोटी बहन भी ट्यूशन पढ़ने गयी थी. घर में शोभा अकेले थी. उसके पिता जब अस्पताल से लाैटे तो उन्होंने देखा कि शोभा की मौत जल जाने से हो गयी . उस दिन उन्होंने थाना में आवेदन दिया, जिसमें उन्होंने लिखा कि उनकी बेटी खाना बनाने के दौरान जल गयी. वहीं, 25 मई को उन्होंने रामगढ़ थाना में दुबारा आवेदन देकर कहा कि उनकी बेटी खाना बनाने के दौरान नहीं जली बल्कि उसकी हत्या कर दी गयी है. इसके बाद लोगों ने शोभा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मामले की जांच कराने की मांग पुलिस से की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement