गोला : गोला के गोकुल पब्लिक स्कूल मठवाटांड़ में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये गये. पानी व पौधों को बचाने का संकल्प लिया गया.
पेटिंग के माध्यम से पर्यावरण के संरक्षण को लेकर लोगों को संदेश दिया गया. मौके पर प्रधानाध्यापिका ताप्ति कुमार ने कहा कि आज के दौर में तेजी से पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है. हमें पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आगे आना होगा और अधिक से अधिक पेड़ व पौधे लगाने होंगे. मौके पर निदेशक प्रवेश कुमार, नेहा कुमारी, पूजा पोद्दार, निकी कुमारी, अंजली कुमारी, हर्षिता कुमारी, पूनम चौधरी मौजूद थे.