गोला : गोला पुलिस ने सड़क जाम करने के आरोप में 15 नामजद सहित 100 से अधिक अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है. पुलिस ने उनलोगों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है.
बताया जाता है कि 17 मई को हुप्पू गांव के समीप स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत टैंकर की चपेट में आने से हो गयी थी. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया था. सड़क जाम के कारण दो घंटे से अधिक समय तक आवागमन पूरी तरह से बाधित था. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था.