गोला : गोला थाना के खरैयाटांड़ निवासी अपहृत अनूप कुमार इलाज के बाद घर लौट चुका है. लेकिन बरामद होने के तीन दिन बाद भी वह पूरी तरह से सामान्य नहीं हो पाया है. वह अब भी अपहरण की घटना से ड़रा व सहमा हुआ है. उसने अपने परिजनों को बताया कि वह शादी का कार्ड बांटने के लिए तीन मई को एक परिचित के यहां होहद गांव बाइक से जा रहा था.
इस बीच रास्ते में उसकी बाइक को कुछ लोगों द्वारा गिरा दिया गया और उसे अपने साथ बोलेरो में बैठा लिया गया. फिर उसके आंख में पट्टी बांधकर ले जाया गया. उसे एक मकान में रखा गया था जहां अंधेरा रहता था. उसने बताया कि रोज सुबह में चिल्लाने पर उसे दिन में एक बार खाना दिया जाता था. साथ ही खाना देते समय उसे थप्पड़ से गाल पर जोर-जोर से मारा जाता था.
तिरला जंगल में छोड़ने के पहले भी उसके साथ मारपीट की गयी थी. उल्लेखनीय है कि गत नौ मई को अनूप को तिरला गांव के जंगल के पास हाथ-पैर बांधकर छोड़ दिया गया था. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को मिलने के बाद अनूप को बरामद किया गया था. प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में करने के बाद रांची रेफर किया गया था.
क्या है घटना : बताया जाता है कि अनूप की शादी कमता बरवाटांड के एक युवती से शादी तय हुई थी. शादी 15 मई को तय हुआ था. जिसकी तैयारी की जा रही थी. अनूप अपनी शादी का कार्ड बांटने के लिये घर से तीन मई को निकला था. जो गायब हो गया था.
छह मई को अनूप के घर वालों के मोबाइल पर किसी का फोन आया था. जो अनूप को छोड़ने के एवज में तीन लाख रुपये की मांग किया था. लेकिन परिजन डेढ़ लाख रुपये देने पर राजी हुए थे. परिजन पैसा लेकर अपहरण कर्ताओं के बताये जगह पर गये भी थे. लेकिन वहां कोई नहीं आया. तब पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर एक गांव से तीन युवकों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया. जिसमें से एक को छोड़ दिया गया. वहीं दो युवकों से पूछताछ जारी है.
परिजनों ने बताया कि शादी तय होने के बाद किसी के द्वारा अनूप को युवती से शादी नहीं करने की चेतावनी दी गयी थी. जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी थी, लेकिन पुलिस द्वारा इसपर कोई ध्यान नहीं दिया गया. उधर परिजन घटना के पीछे युवती से शादी तय होना मान रहे हैं. जिस कारण शादी टूटने की आशंका व्यक्त किया जा रहा है. इस संबंध में थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद ने बताया कि युवक को बरामद कर लिया गया है. इलाज के बाद भी वह पूरी तरह से सामान्य नहीं है. उससे पूछताछ करने के बाद ही कोई जानकारी दे सकते हैं.