रामगढ : भारत स्वाभिमान/पतंजलि योग समिति कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को हुई. अध्यक्षता जिला प्रभारी राम जीवन पांडेय ने की. बैठक बताया गया कि जून 2014 के युवा शिविर में शामिल 110 और प्रभारी शिविर के 34 कार्यकर्ता प्रशिक्षण लेकर वापस लौट आये हैं. यह शिविर स्वामी रामदेव जी के निर्देशन में हुआ. जिसमें स्वामी जी के निर्देश पर जिला के प्रत्येक प्रखंड में पांच-पांच आदर्श ग्राम बनाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही गांव-गांव में योग शिविर लगाने, आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिवस पर पर्यावरण माह मनाया जायेगा.
इसके तहत पेड़-पौधे, जड़ी-बूटी आदि का वितरण किया जायेगा. वहीं महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिये अभियान चलाया जायेगा. बैठक में युगल प्रसाद अग्रवाल, लीलावती, राम किशोर प्रसाद, मनोज कुमार, बिनोद बिहारी महतो, सतीश राम, सुमन गुप्ता, अंजली कुमारी, कपिलदेव राम दांगी, श्यामजी उपाध्याय, लाल किशुन महतो, खुशी लाल महतो, रीता मान साता, बिहारी कुमार महतो, अशोक प्रसाद, रूपेश कुमार, तिलेश्वर राम महतो, शंकर लाल गुप्ता, शिव दयाल प्रसाद, कविता कुमारी, चंद्रहास कुमार महतो, शंकर लाल अग्रवाल, प्रकाश मुंडा, देव कुमार शर्मा, राजू मान साता आदि उपस्थित थे.
प्रत्येक प्रखंड के लिये मनोनित प्रभारी : गोला प्रखंड के रामजीवन पांडेय, धर्मनाथ महतो, चितरपुर प्रखंड के अंजली कुमारी, सुमन गुप्ता, प्रीति, रामगढ़ के भीमनाथ महतो, धर्मनाथ महतो, पतरातू प्रखंड के राम किशोर प्रसाद, लव कुमार महतो, मांडू के दीपक कुमार पाठक, प्रकाश मुंडा और दुलमी प्रखंड के लिये ठाकुर प्रसाद और बासुदेव मुंडा को प्रभारी बनाया गया है.