बरकाकाना : रामगढ़ छावनी परिषद के वार्ड सात स्थित ऊपर पोचरा निवासी सूरज टोप्पो के घर का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. चोरों ने घर में रखे पांच अलमारी को तोड़ कर उसमें रखे सामान बिखेर दिये. पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देख कर गृहस्वामी को इसकी जानकारी दी. गृहस्वामी श्री टोप्पो ने बताया कि तीन -चार दिन पूर्व वह अपने परिवार के साथ धनबाद गये थे.
पड़ोसियों ने उन्हें बुधवार शाम घर के ताले टूटे होने की जानकारी दी. गुरुवार को ऊपर पोचरा स्थित अपने आवास पहुंचे. आवास में उन्होंने घर में रखे पांच अलमारी को टूटा पाया. गृहस्वामी ने बताया कि झुमका, कंगन, टॉप, हार, पायल, कांसे के बरतन, नकद 25 हजार व मोबाइल नहीं है. बरकाकाना ओपी के सअनि प्रकाश ने भुक्तभोगी परिवार से मुलाकात कर घटना से संबंधित जानकारी ली.