मांडू : मांडू थाना क्षेत्र अंतर्गत 15 माइल के समीप एनएच 33 पर सड़क दुर्घटना में टाटा विक्टा में सवार एक ही परिवार के करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना मंगलवार शाम साढ़े चार बजे की है. मांडू पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मांडू लाया गया.
केंद्र के चिकित्सकों ने घायलों का उपचार कर सदर अस्पताल, रामगढ़ भेज दिया. जानकारी के अनुसार, राजधनवार गिरिडीह से एक ही परिवार के लोग टाटा विक्टा (जेएच 01एजी/8702) से हरिनारायण अग्रवाल (65), पार्वती देवी (70), सुरेश अग्रवाल (60), सोरूप अग्रवाल (52), चंचला अग्रवाल (45), नूतन अग्रवाल (40), प्रवीण अग्रवाल (45), वीणा मेहता (60), निरंजन अग्रवाल (60), सुनीता जैन (22) और बालक (3) समारोह में भाग लेने के लिए रामगढ़ आ रहे थे.
इसी दौरान 15 माइल के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग के डिवाइडर से वाहन टकरा कर अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे वाहन में सवार सभी लोग घायल हो गये.