चितरपुर (रामगढ़) : रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर-बड़कीपोना रेलवे स्टेशन के समीप रहमत नगर एवं चितरपुर पश्चिमी पंचायत सचिवालय के समीप अवैध बूचड़खानों में रविवार को पुलिस ने छापामारी की. इस क्रम में भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस व 21 जिंदा मवेशी को बरामद किया गया. इस बीच उपद्रवियों ने छापामारी करने गयी पुलिस दल पर हमला कर दिया.
पथराव में एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर, रामगढ़ थाना इंस्पेक्टर लिलेश्वर महतो व कुजू थाना प्रभारी अर्जुन उरांव सहित कई जवानों को चोट आयी है. पत्थरबाजों ने पुलिस के छह वाहन सहित एक पत्रकार के वाहन के शीशे तोड़ डाले. पत्थरबाजी होने से यहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस द्वारा हल्का बल का प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रण में किया गया. पुलिस अहले सुबह तीन बजे से ही विभिन्न जगहों पर छापामारी के लिए पहुंच गयी थी. छापा में कई बूचड़खानों से प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया. इस दौरान पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया.
पुलिस बरामद सामान व मवेशियों को लाने का प्रयास कर रही थी. इस बीच सुबह दस बजे बड़ी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चों ने विरोध शुरू कर दिया और पत्थरबाजी करने लगे. इससे भगदड़ मच गयी. एसडीपीओ ने अतिरिक्त बल मंगाया और पत्थरबाजों को खदेड़ा. उधर पुलिस ने बरामद मांस को जेसीबी से एक गड्ढे में डलवा दिया.
सूचना मिलने पर रामगढ़ एसडीओ अनंत कुमार भी घटना स्थल पहुंचे. उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां बड़े पैमाने में प्रतिबंधित मांस का कारोबार किया जा रहा था. अवैध बूचड़खाने चलाने वालों, पुलिस पर पथराव व वाहनों पर तोड़-फोड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
छापामारी दल में रजरप्पा थाना प्रभारी कमलेश पासवान, रामगढ़ थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो, गोला थाना प्रभारी अब्राहम हेंब्रम, कुजू थाना प्रभारी अर्जुन उरांव, एसआइ अरुण सिंह, एसआइ अभय कृष्ण गिरी, एएसआइ मालती कुमारी, एएसआइ विनय ठाकुर, श्याम बाबू शाह, वीके सिंह मौजूद थे.
एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर ने बताया कि चितरपुर के कई घरों में अवैध बूचड़खाने चलाने की सूचना पुलिस को मिली थी. गुप्त सूचना मिलने के बाद एसपी निधि द्विवेदी के निर्देश पर पुलिस टीम बना कर छापामारी की गयी. यहां से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित मांस, जिंदा मवेशी और मवेशी काटने के उपकरण बरामद किये गये. उन्होंने कहा कि छापा मारने गयी पुलिस टीम पर पथराव करने वाले लोगों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.