मेदिनीनगर : पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य व बिजली की दर में अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने कचहरी परिसर में धरना दिया. इसकी अध्यक्षता राज्य परिषद सदस्य कृष्ण मुरारी दुबे ने की. धरना के बाद राज्यपाल के नाम उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा गया और जनहित में इस मांग के अनुरूप ठोस निर्णय लेने का आग्रह किया गया. धरना सभा के मुख्य वक्ता सीपीआइ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सूर्यपत सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार का पोल खोल कार्यक्रम के तहत यह धरना आहूत की गयी है.
Advertisement
भाजपा गरीबों की नहीं, बल्कि कारपोरेट घरानों की हितषी है
मेदिनीनगर : पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य व बिजली की दर में अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने कचहरी परिसर में धरना दिया. इसकी अध्यक्षता राज्य परिषद सदस्य कृष्ण मुरारी दुबे ने की. धरना के बाद राज्यपाल के नाम उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा गया और जनहित में इस मांग के अनुरूप ठोस निर्णय […]
भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार पेट्रोलियम पदार्थ के मूल्य एवं बिजली की दरों में अप्रत्याशित वृद्धि कर जनता के ऊपर आर्थिक बोझ डाल दिया है. देश की जनता महंगाई की मार से परेशान है. वहीं पेट्रोलियम पदार्थ व बिजली के दरों में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण जनता की परेशानी और बढ़ गयी है. उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार गरीबों की नहीं, बल्कि कॉरपोरेट घरानों की हितैषी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को गुलामी की जंजीर में बांधने के लिए विदेश का दौरा कर रहे है. उनकी मंशा है कि विश्व के अनेक देशों के कॉरपोरेट भारत में आये और यहां की अर्थव्यवस्था पर कब्जा जमा लें. इस तरह भाजपा देश को बेचने की साजिश कर रही है. जरूरत है भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की.
जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य व बिजली की दरों में बढ़ोतरी किये जाने का सीधा असर देश के मध्यम व गरीब परिवार पर पड़ रहा है. भाजपा सरकार कॉरपोरेट के विकास के लिए काम कर रही है. सीपीआइ भाजपा की इन गलत नीतियों व कार्यों के खिलाफ आंदोलन तेज कर दिया है. पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य व बिजली की बढ़ी हुई दर को वापस लेने की मांग की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement