27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षेत्र में रोजगार व व्यवसाय बढ़ेगा : जयंत

रामगढ़ : केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री व हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि 25 मई का दिन झारखंड (रामगढ़ व पतरातू) व भारत के लिए ऐतिहासिक दिन होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री रघुवर दास व वरिष्ठ मंत्रियों की उपस्थिति में 4000 मेगावाट के सुपर पावर प्लांट का उद्घाटन होगा. यह […]

रामगढ़ : केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री व हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि 25 मई का दिन झारखंड (रामगढ़ व पतरातू) व भारत के लिए ऐतिहासिक दिन होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री रघुवर दास व वरिष्ठ मंत्रियों की उपस्थिति में 4000 मेगावाट के सुपर पावर प्लांट का उद्घाटन होगा. यह प्लांट 18,668 करोड़ की लागत से बन रहा है. उन्होंने कहा कि इस परियोजना से क्षेत्र में रोजगार और व्यवसाय बढ़ेगा.

जिस प्रकार विश्व के मानचित्र पर भारत एक विकासशील राष्ट्र है, ठीक उसी प्रकार झारखंड प्रदेश खनिज संपदा के बल पर हिंदुस्तान के पटल पर तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व में पतरातू थर्मल का एक विशेष महत्व रहा है. झारखंड सरकार और एनटीपीसी के संयुक्त उपक्रम पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड पतरातू में 4000 मेगावाट का प्लांट लगाया जायेगा. इसमें 800 मेगावाट के पहले फेज में तीन इकाई व दूसरे फेज में दो इकाई लगायी जायेगी. ऊर्जा उत्पादन मार्च 2022 से शुरू होगा.

मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह व स्थानीय सांसद सह केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा के प्रयास से बदलेगा झारखंड का ऊर्जा परिदृश्य
4000 मेगावाट के लिए 1859 एकड़ भूमि की हुई है पहचान
जयंत सिन्हा ने कहा कि विद्युत मंत्रालय द्वारा इस परियोजना के लिए सभी जरूरतें सुनिश्चित की जा चुकी है. 4000 मेगावाट के लिए 1859 एकड़ भूमि की पहचान की जा चुकी है. वर्तमान में नयी तकनीक द्वारा इस प्लांट में करीब आधे पानी की खपत होगी. इससे जलाशय का पानी पतरातू और आस- पास के उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध रहेगा. उच्च दक्षता और तकनीक द्वारा चिमनी से बाहर निकलने वाले धुएं में उपस्थित राख के कणों की मात्रा एवं अन्य गैसों की मात्रा केवल नाम मात्र के लिए रहेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने जनता से जो वादा किया था, उसे पूरा किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें