17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त

लाइन होटल मालिक के घर पर प्रशासन का छापा दारू : दारू थाना क्षेत्र के झुमरा के रामदेव खरिका गांव स्थित एक घर से 300 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. जब्त शराब की कीमत करीब तीन लाख रुपये आंकी गयी है. शराब झुमरा में संचालित ईश्वर लाइन होटल के मालिक की बतायी जाती है. […]

लाइन होटल मालिक के घर पर प्रशासन का छापा

दारू : दारू थाना क्षेत्र के झुमरा के रामदेव खरिका गांव स्थित एक घर से 300 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. जब्त शराब की कीमत करीब तीन लाख रुपये आंकी गयी है. शराब झुमरा में संचालित ईश्वर लाइन होटल के मालिक की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर सदर एसडीओ आदित्य रंजन के निर्देश पर छापामारी की गयी. टीम में डीसीएलआर साबिर अहमद, दारू बीडीओ यूनिका शर्मा, उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रीतिनंदन भगत, दारोगा रजनीश कुमार, एएसआइ जीतेंद्र कुमार व दारू थाना के पुलिसकर्मी शामिल थे. जब्त शराब को दो पिकअप वैन में भर कर थाना लाया गया. छापामारी में ईश्वर दयाल एवं दो अन्य लोगों को पकड़ा गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
ब्रांडेड कंपनियों की शराब: बताया जाता है कि होटल संचालक अपने पुस्तैनी घर का उपयोग गोदाम के रूप में करता था. बरामद शराब में रॉयल स्टैग, इम्पीरियल ब्लू, ओसी ब्लू समेत कई नामी ब्रांड की शराब है. इससे पूर्व होली के वक्त भी ईश्वर दयाल के जोन्हिया स्थित घर से करीब 200 पेटी शराब बरामद की गयी थी. उसी दिन झुमरा स्थित श्री राधे-राधे लाइन होटल के मालिक के घर से भी शराब की बरामदगी हुई थी. शराब असली है या नकली, इसकी जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें