रामगढ़ : जिला समन्वय समिति की समीक्षा बैठक शनिवार को डीसी राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद थे. बैठक में क्रमवार सभी विभागों से चल रही योजनाओं की समीक्षा की गयी. भवन प्रमंडल के अभियंता को ओल्ड एज होम निर्माण कार्य के बारे में पूछा गया. अभियंता ने बताया कि नक्शा नहीं उपलब्ध होने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने फटकार लगाते हुए प्रस्तावित 50 शय्या वाले ओल्ड एज होम का निर्माण जल्द से शुरू करने का निर्देश दिया.
बीडीओ दुलमी और रामगढ़ को बाबा अांबेडकर आवास में नगण्य उपयोगिता के कारण फटकार लगायी. रामगढ़ बीडीओ को निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. समाज कल्याण की समीक्षा के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र के पूर्ण-अपूर्ण योजना की जानकारी ली गयी. अपूर्ण आंगनबाड़ी को जून तक पूरा कर उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया है. पूर्ण हुए भवनों में पाइप लाइन से पानी और बिजली सुविधा बहाल कराते हुए वहां एलइडी बल्ब लगवाने काे कहा गया.
जून में विकलांगता जांच शिविर लगाने के लिए सभी तैयारियों को पूरा करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया गया. पंचायती राज विभाग की समीक्षा करते हुए हर पंचायत में ग्राम विकास समिति और आदिवासी विकास समिति का गठन करने के लिए सभी बीडीओ को कहा गया. मौके पर डीडीसी सुनील कुमार, डीएलओ गौरांग महतो, पंचायती राज पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, सीएस मार्शल आइंद, खनन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी मोनिका रानी टूटी, समाज कल्याण पदाधिकारी कनक लता और डीएसइ अनिल चौधरी सहित सभी बीडीओ और अन्य अधिकारी मौजूद थे.