27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिविल सेवा दिवस मनाया गया

रामगढ़ : छत्तर-मांडू स्थित जिला समाहरणालय के सभागार में शनिवार को सिविल सेवा दिवस मनाया गया. सिविल सेवा दिवस के मौके पर उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जिला के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को सुशासन की प्रतिज्ञा दिलायी. प्रतिज्ञा में कहा कि हम भारत के नागरिक यह शपथ लेते हैं कि सुशासन एवं जनहित के प्रति […]

रामगढ़ : छत्तर-मांडू स्थित जिला समाहरणालय के सभागार में शनिवार को सिविल सेवा दिवस मनाया गया. सिविल सेवा दिवस के मौके पर उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जिला के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को सुशासन की प्रतिज्ञा दिलायी. प्रतिज्ञा में कहा कि हम भारत के नागरिक यह शपथ लेते हैं कि सुशासन एवं जनहित के प्रति अपने देश के नागरिकों के लिए निष्पक्ष होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना जनहित के प्रति कुशलता एवं ईमानदारी से ससमय कार्य करेंगे.

नागरिकों को सरकारी सेवाओं की उपलब्धता निर्धारित समय में सुनिश्चित करायेंगे. उन्होंने सिविल सेवा दिवस पर कहा कि हम सब साथ मिल कर चलें. किसी के साथ कोई भी मतभेद न करें, हम सभी भारत के नागरिक हैं. उपायुक्त ने अधिकारी अथवा कर्मी को किसी के भी प्रलोभन में नहीं आकर ईमानदारीपूर्वक जनहित में कार्य करने की बात कही.

मौके उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, डीआरडीए निदेशक ज्याेत्सना सिंह, जिला योजना पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी माकिरण मुंडा, श्रम अधीक्षक रमेश सिंह, अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, कृषि विभाग पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें