व महिलाओं से कई प्रश्न पूछे
रजरप्पा की खदान व रजरप्पा के जंगलों का किया भ्रमण
विस्थापन में पीएचइडी कर रही हैं डेविस पोटिर
ग्रामीणों ने कहा कि गांव में आंगनबाड़ी नहीं है
रजरप्पा : नार्वे की इवा डी डेविस पोटिर गुरुवार को रजरप्पा पहुंची. उन्होंने सीसीएल रजरप्पा की विस्थापित गांव ढठवाटांड़ के विस्थापितों से मुलाकात की. उन्होंने यहां के लोगों के रहन – सहन, शिक्षा, स्वास्थ्य व सरकारी सुविधाओं की जानकारी ली. छोटे – छोटे बच्चों को गोद में लेकर उनसे कई सवाल पूछे. महिलाओं ने बताया कि इस गांव में अब तक आंगनबाड़ी केंद्र नहीं खुला है. यहां जनप्रतिनिधि भी कभी नहीं पहुंचते हैं.
लोगों को राशन कार्ड भी नहीं मिला है. सर्वोदय जन कल्याण संस्था, रामगढ़ के समन्वयक श्याम किशोर प्रसाद ने डेविस पोटिर को रजरप्पा की खदान व रजरप्पा के जंगलों का भ्रमण कराया. श्री प्रसाद ने बताया कि डेविस पोटिर इस विषय में पीएचइडी कर रही हैं. वह भारत में विस्थापितों पर शोध कर रही हैं. सर्वोदय जन कल्याण संस्था की साइट देख कर वह रजरप्पा पहुंची.
डेविस पोटिर ने कहा कि यहां के लोग काफी अच्छे हैं. विस्थापितों को सरकार द्वारा सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए. उन्होंने ग्रामीणों से मिलने के बाद कहा कि आपसे मिल कर बहुत खुशी हुई, दोबार फिर मिलूंगी. संस्था ने गांव में जागरूकता शिविर भी लगाया. मौके पर संस्था के रामगढ़ जिला सचिव रंजन राम दांगी, अध्यक्ष रीता देवी, विवेक कुमार, सुधांशु कुमार, शुभम कुमार, सरिता देवी, मालती देवी, पूजा देवी, उषा देवी, अनिता देवी, लालमुनी देवी, कृष्णा मांझी, बलराम मांझी, छोटेलाल सोरेन, सहदेव मांझी शामिल थे.