मामला डीआरएस संचालिका फूलकुमारी की हत्या का
Advertisement
सास ने ही करायी थी बहू की हत्या
मामला डीआरएस संचालिका फूलकुमारी की हत्या का मांडू : डीआरएस शिक्षण संस्थान, मांडू की संचालिका फूलकुमारी हत्याकांड का मास्टर माइंड उनकी सास बिलोतिया देवी ही निकली. बदले की भावना से सास ने दामाद, बेटी और नाती के साथ मिल कर साजिश की. उन्होंने अपनी बहू की हत्या के लिए तीन अपराधियों को तीन लाख की […]
मांडू : डीआरएस शिक्षण संस्थान, मांडू की संचालिका फूलकुमारी हत्याकांड का मास्टर माइंड उनकी सास बिलोतिया देवी ही निकली. बदले की भावना से सास ने दामाद, बेटी और नाती के साथ मिल कर साजिश की. उन्होंने अपनी बहू की हत्या के लिए तीन अपराधियों को तीन लाख की सुपारी दी थी. सास बिलौतिया ने अपनी बेटी के घर चरही जा कर अपराधियों को अग्रिम के रूप में एक लाख की राशि दी थी. इधर, पुलिस ने हत्या में शामिल छह लोगों को गिरफ्तार किया है.
एक अपराधी फरार है. पुलिस की टीम कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. हालांकि मामले को लेकर पुलिस ने अभी कुछ भी बताने से इंकार किया. गिरफ्तार अपराधियों में बिलोतिया देवी मांडू, दामाद सहदेव साव, पत्नी शकुंतला देवी, बेटा मुकेश साव (तीनों चरही निवासी) के अलावा रोजन उर्फ मो वकील, आबिद अंसारी उर्फ छोटे दोनों जीजा – साला (ग्राम करीमगंज, फुसरी थाना चरही) हैं.
हत्याकांड में शामिल एक अन्य अपराधी फरार है. गाैरतलब हो कि गत 26 फरवरी को डीआरएस शिक्षण संस्थान में नामांकन कराने के बहाने तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े संचालिका फूलकुमारी की गला दबा कर व पेट में चाकू गोद कर हत्या कर दी थी.
एक वर्ष पूर्व रची गयी थी हत्या की साजिश : संचालिका फूलकुमारी की हत्या करने की साजिश एक वर्ष पूर्व रची गयी थी. बहू की हत्या के लिए उनकी सास ने चरही में अपने दामाद, बेटी व नाती के साथ साजिश रच कर अपराधियों को तीन लाख की सुपारी दी थी. तीनों अपराधियों ने एक साल से फूलकुमारी की रेकी की. इस बीच, 26 फरवरी को स्कूल में सुनसान पाकर अपराधियों ने फूलकुमारी की हत्या कर दी.
पुत्र की हत्या के बदले सास ने करायी बहू की हत्या : बिलौतिया देवी के पुत्र डीआरएस संचालक राजू साव की हत्या उसकी पत्नी फूलकुमारी ने अपराधियों को सुपारी देकर वर्ष 2015 में करायी थी. पुत्र की हत्या का बदला लेने के लिए सास बिलौतिया देवी ने साजिश रची. सास ने जमीन बेच कर अपनी बहू की हत्या के लिए अपराधियों को एक लाख की राशि दी थी.
सास ने दामाद, बेटी और नाती के साथ मिल कर बनायी योजना
पुलिस ने हत्या में शामिल छह को किया गिरफ्तार, एक फरार
पुलिस की टीम कई ठिकानों पर कर रही है छापेमारी
दोनों हत्याकांड के उद्भेदन में पूर्व थाना प्रभारी की
मुख्य भूमिका रही
डीआरएस शिक्षण संस्थान के संचालक राजू साव और संचालिका फूलकुमारी हत्याकांड के उद्भेदन में पूर्व थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो की मुख्य भूमिका रही है. फूलकुमारी हत्याकांड के उद्भेदन को लेकर 10 दिन से पूर्व थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो, सर्किल इंस्पेक्टर कमलेश पासवान और पूर्व कुजू ओपी प्रभारी रामेश्वर भगत लगातार मांडू थाना में कैंप कर कई जगहों पर छापामारी में लगे हुए थे. जानकारी के अनुसार, वर्ष 2015 में डीआरएस संचालक राजू साव की हत्या का उद्भेदन 72 घंटे के अंदर थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो ने किया था. बताया जाता है कि मांडू थाना में लिलेश्वर महतो थाना प्रभारी के योगदान देने के 10 दिनों के अंदर संचालक राजू साव व तबादला के 10 दिनों के अंदर संचालिका फूलकुमारी की हत्या हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement