अपराधियों ने बीआरएल विद्युत सब स्टेशन में धावा बोला
कुजू : ओपी क्षेत्र के रांची रोड स्थित बीआरएल विद्युत सब स्टेशन में मंगलवार की मध्य रात 12/13 की संख्या में आये हथियार से लैस नकाबपोश अपराधियों ने नकद 6,4 80 रुपये व करीब पांच लाख रुपये के कीमती सामान लूट लिये. अपराधियों ने करीब दो घंटे तक सब स्टेशन में लूटपाट की. भुक्तभोगियों के अनुसार हथियार से लैस अपराधी रात करीब एक बजे सब स्टेशन में धावा बोला. अपराधी सब स्टेशन के पीछे की चहारदीवारी की सेंधमारी कर घुसे थे.
कंट्रोल रूम में डय़ूटी पर तैनात अकुशल श्रमिक मंदीप कुमार व सहयोगी नंदकिशोर गुप्ता को कब्जे में कर उनके साथ मारपीट की. दोनों को रस्सी व तार से बांध दिया था. उनसे एक सैमसंग ग्लेक्सी, एक सैमसंग, एक नोकिया का मोबाइल, दो एटीएम क ार्ड व पहचान पत्र लूट लिये. अपराधी स्टोर रूम का ताला तोड़ कर 50 किलो के कॉपर तार, अल्युमिनियम व इमरजेंसी के लिए रखे गये तार को भी लूट लिये. अपराधियों ने 25 केबीए के नये ट्रांसफारमर में लगे कॉपर तार को क्षतिग्रस्त कर दिया, लेकिन वे अल्युमिनियम के तार ले जा नहीं पाये. इसके बाद अपराधी भाग गये. इस संबंध में विद्युत विभाग ने कु जू ओपी में मामला दर्ज कराया है.