Advertisement
स्थायीकरण नहीं होने पर होगा आंदोलन
विधायक के नाम पर सौंपा ज्ञापन चितरपुर : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा चितरपुर द्वारा स्थानीय विधायक सह पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के नाम पर पार्षद गोपाल चौधरी को एक ज्ञापन सौंपा गया. जानकारी के अनुसार गुरुवार को प्रखंड के पारा शिक्षक विधायक के सांडी स्थित आवास पहुंचे. जहां ज्ञापन दिया गया. साथ […]
विधायक के नाम पर सौंपा ज्ञापन
चितरपुर : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा चितरपुर द्वारा स्थानीय विधायक सह पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के नाम पर पार्षद गोपाल चौधरी को एक ज्ञापन सौंपा गया. जानकारी के अनुसार गुरुवार को प्रखंड के पारा शिक्षक विधायक के सांडी स्थित आवास पहुंचे.
जहां ज्ञापन दिया गया. साथ ही यहां नारेबाजी भी की गयी. जिसमें समान कार्य के लिए समान वेतन, पारा शिक्षक कल्याण कोष का गठन करने सहित कई मांग शामिल है. इस संदर्भ में प्रखंड अध्यक्ष संजय केंवट ने बताया कि राज्य में विभिन्न पारा शिक्षक संघ अब एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा में बदल गया है. पारा शिक्षकों का स्थायीकरण की मांग अब तेज की जायेगी. इसके लिए राज्य भर में जोरदार आंदोलन चलाया जायेगा.
मौके पर विनोद बिहारी महतो, विमलेश कुमार महतो, कामेश्वर महतो, राधे श्याम कश्यप, सुनील प्रसाद, राम कुमार राम, सिम्मी तरन्नुम, संगीता महतो, मो इजहार, ओमप्रकाश महतो, महेश्वर, गोविंद, देवचरण, सुरेंद्र मुंडा, बासुदेव महतो सहित कई शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement