Advertisement
नौ तक काला बिल्ला लगा कर होगा काम
सातवें वेतन आयोग व सेठी कमीशन की सिफारिशों को लागू करने की मांग की रामगढ़ : व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ की बैठक शुक्रवार को संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. सातवें वेतन आयोग व सेठी कमीशन की सिफारिशों को लागू करने की मांग को लेकर क्रमबद्ध आंदोलन शुक्रवार से प्रारंभ किया गया. आज से नौ […]
सातवें वेतन आयोग व सेठी कमीशन की सिफारिशों को लागू करने की मांग की
रामगढ़ : व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ की बैठक शुक्रवार को संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. सातवें वेतन आयोग व सेठी कमीशन की सिफारिशों को लागू करने की मांग को लेकर क्रमबद्ध आंदोलन शुक्रवार से प्रारंभ किया गया. आज से नौ जनवरी तक कर्मचारी काला बिल्ला लगा कर कार्य करेंगे. बैठक में व्यवहार न्यायालय के वर्ग तीन और वर्ग चार के सभी कर्मचारी शामिल थे. बैठक में कहा गया कि झारखंड सरकार सप्तम वेतन आयोग की अनुशंसा लागू करने में टालमटोल कर रही है.
बैठक में बताया गया कि में राज्य संघ ने पूर्व में ही प्रधान जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश रामगढ़ और झारखंड उच्च न्यायालय को पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया है. मौके पर उदय कुमार सहाय, शैलेंद्र कुमार, किरण शंकर मिश्रा, सुमन कुमार श्रीवास्तव, आशुतोष कुमार, अरविंद सिंह, ज्योत कुमार, राजीव कुमार सिंह, राजेश कुमार वर्मा, कौशल्या कुमारी साहू और गीता कुमारी माैजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement