घाटोटांड़ : गुरु गोबिंद सिंह का 351 वां प्रकाशोत्सव स्थानीय गुरुद्वारा में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. गुरु सिंह सभा द्वारा आयोजित प्रकाश पर्व का आरंभ बाबा रंजीत सिंह द्वारा गुरूग्रंथ साहेब के पाठ से हुआ. इसके उपरांत रामगढ़ से आये रागी जत्था ने भजन कीर्तन कर घाटो के साध संगतों को निहाल किया. इस पावन पर्व पर गुरुद्वारा साहेब का आकर्षक सजावट किया गया था.
प्रकाश उत्सव में मुख्य रूप से टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के चीफ सीबी बीवी सुधीर कुमार राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के अध्यक्ष मोहन महतो , कैलाश गोप, निर्दोष झा, गंगेश्वर साव, सीता राम प्रसाद, रामसेवक राम,योगेंद्र कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. इनका स्वागत गुरु सिंह सभा के प्रधान बलबिंदर सिंह, सचिव अजीत सिंह, कोषाध्यक्ष अमरजीत सिंह उर्फ टोनी, सुखदेव सिंह, रंजीत सिंह, सतनाम सिंह ,सरजीत सिंह, अमरजीत सिंह बग्गा ने किया.
भुरकुंडा. भुरकुंडा कोयलांचल के विभिन्न गुरुद्वारों में सोमवार को गुरु गोविंद सिंह की 350 वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर पाठ व भजन का आयोजन हुआ. सेंट्रल सौंदा स्थित गुरुद्वारा में जयंती के अवसर पर बीबी तरसिम कौर द्वारा सुखमणि साहिब पाठ किया गया. पाठ समाप्ति के बाद महिला मंडली ने भजन प्रस्तुत किया गया.
गुरुद्वारे में लंगर का आयोजन हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. गुरुद्वारा प्रधान बलजीत सिंह की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ. मौके पर गुरमेत सिंह, सतपाल कौर, हरदीप सिंह, मंदीप सिंह, जगदीश सिंह, प्रिंस, रौनक, अमृत सिंह, सरबजीत कौर, रूही कौर, परमजीत कौर, कमला कौर आदि उपस्थित थे.