बैठक में कहा गया कि हाइवा गाड़ियों से पावर हाउस का कोयला रोड सेल मोड पर डिस्पैच करना प्रबंधन सुनिश्चित करे. वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन यहां के विस्थापित ग्रामीणों के रोजगार में बाधक नहीं बने. विस्थापित ग्रामीणों को रोड सेल के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराने की बात होनी चाहिए. बैठक में तीनों सेल समिति के लोगों ने इस मुद्दे पर एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया. कहा कि मजदूरों व विस्थापितों के हक-अधिकार के लिए वे लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं.
Advertisement
हाइवा से कोयला डिस्पैच करने का विरोध
उरीमारी: हाइवा गाड़ियों से पावर हाउस का कोयला डिस्पैच करने के विरोध में उरीमारी, बिरसा, न्यू बिरसा सेल समिति एकजुट हो गयी है. तीनों सेल समितियों की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को सिदो-कान्हू चौक स्थित आदिवासी कार्यालय में दसई मांझी की अध्यक्षता में हुई. संचालन गहन टुडू ने किया. बैठक में उरीमारी सेल समिति अध्यक्ष राजू […]
उरीमारी: हाइवा गाड़ियों से पावर हाउस का कोयला डिस्पैच करने के विरोध में उरीमारी, बिरसा, न्यू बिरसा सेल समिति एकजुट हो गयी है. तीनों सेल समितियों की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को सिदो-कान्हू चौक स्थित आदिवासी कार्यालय में दसई मांझी की अध्यक्षता में हुई. संचालन गहन टुडू ने किया. बैठक में उरीमारी सेल समिति अध्यक्ष राजू यादव, सचिव मोती मांझी, न्यू बिरसा सेल समिति के सचिव सोनाराम हेंब्रम, कोषाध्यक्ष संजय करमाली व प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
आज होगी स्टीयरिंग कमेटी की बैठक : बैठक में निर्णय लिया गया कि तीनों सेल समिति की स्टीयरिंग कमेटी की बैठक सोमवार की सुबह 9.30 बजे उरीमारी में होगी. बैठक में इस मुद्दे पर महत्वपूर्ण निर्णय लिया जायेगा. वक्ताओं ने कहा कि जब से पावर हाउस का कोयला हाइवा से जाना शुरू हुआ है, तब से लोकल सेल के मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है. हमलोग कोयला डिस्पैच के विरोधी नहीं है. सिर्फ इस तरह के कोयले को रोड सेल मोड के हिसाब से डिस्पैच करने की मांग कर रहे हैं. बैठक में जयनारायण बेदिया, सुखू मांझी, कार्तिक मांझी, नकुल प्रजापति, धर्मदेव विश्वकर्मा, चरका करमाली, कानू मांझी, महादेव बेसरा, सीतराम किस्कू, सोलेन हांसदा, करमवीर सिंह, लालजी मांझी, सिकंदर सोरेन, तुलसी करमाली, मोहन सोरेन, तालो हांसदा, सूरज बेसरा, दीपक करमाली, जीआर भगत, संतोष सिंह, जीतन मुंडा, विनोद हेंब्रम, करमवीर सिंह, सिकंदर सोरेन, विनोद मांझी, बिरसा मांझी उपस्थित थे.
पहली बार एकजुट हुई सेल समिति : पहली बार उरीमारी, बिरसा व न्यू बिरसा सेल समिति के लोग एकजुट हुए हैं. तीनों सेल समितियों का मानना है कि एकजुट हुए बिना रोड सेल व विस्थापित मजदूरों का भविष्य सुरक्षित नहीं हैं. बड़े व्यापारी व प्रबंधन रोड सेल को प्रभावित करने की साजिश कर रहे हैं. ऐसे में क्षेत्र के लोगों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement