27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 वर्षों बाद भी अस्पताल का उद्घाटन नहीं, बांधे जा रहे हैं मवेशी

कुजू: कुजू मुरपा में बना अस्पताल 31 वर्षों के बाद भी अब तक चालू नहीं हुआ है. यदि इसे शीघ्र शुरू नहीं किया गया, तो यह भवन खंडहर में तब्दील हो सकता है. दीवार के प्लास्टर गिर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने 28 जुलाई 2015 को मुरपा अस्पताल का निरीक्षण किया था. निरीक्षण […]

कुजू: कुजू मुरपा में बना अस्पताल 31 वर्षों के बाद भी अब तक चालू नहीं हुआ है. यदि इसे शीघ्र शुरू नहीं किया गया, तो यह भवन खंडहर में तब्दील हो सकता है. दीवार के प्लास्टर गिर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने 28 जुलाई 2015 को मुरपा अस्पताल का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के पश्चात अस्पताल में चिकित्सकों की बहाली के साथ-साथ अस्पताल को शुरू कराने का आश्वासन दिया था. उनके आश्वासन के 28 माह बाद भी अस्पताल शुरू नहीं हुआ. इसमें कर्मी भी बहाल नहीं हुए हैं. चिकित्सा कर्मियों के रहने के लिए बनाये गये आवास में लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. अस्पताल परिसर में जानवर बांधे जा रहे हैं.
1986 में अस्पताल का हुआ था निर्माण : भवन निर्माण विभाग ने अस्पताल का निर्माण 1986 में कराया था. इसमें 14 क्वार्टर बनाये गये थे, लेकिन आज यह जर्जर हैं.
स्वीकृति की सूची नहीं है : सिविल सर्जन : रामगढ़ सिविल सर्जन डॉ मार्शल ने कहा कि उक्त अस्पताल की स्वीकृति की सूची नहीं है. अस्पताल का हैंड ओवर भी नहीं हुआ है. इस मामले में कोई कागजात हमारे पास उपलब्ध नहीं हैं.
निरीक्षण के बाद ही मिलेगी जानकारी : बीडीओ : मांडू बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि वर्षों पूर्व अस्पताल का निर्माण हुआ है. इसकी स्थिति के निरीक्षण के बाद ही पता चलेगा. अगर स्थिति ठीक रही, तो अस्पताल को चालू करने की दिशा में पहल की जायेगी.
अस्पताल को चालू कराने की जरूरत : जिप सदस्य : मांडू जिप सदस्य नरेश महतो ने कहा कि कुजू क्षेत्र का इलाका बड़ा है. इसमें ग्रामीणों की भी संख्या अधिक है. कुजू क्षेत्र के आस-पास के गांवों में भी बेहतर अस्पताल नहीं है. विभाग को गंभीरतापूर्वक ध्यान देकर उक्त अस्पताल को चालू कराने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें