30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी छिड़काव को लेकर ग्रामीणों ने की सड़क जाम

उरीमारी: पानी छिड़काव की मांग को लेकर उरीमारी के हेसाबेड़ा टोला वासियों ने सोमवार को कोयले का डिस्पैच ठप कर दिया. इसके कारण कई घंटे उरीमारी, बिरसा व आउटसोर्सिंग से कोयले का डिस्पैच बंद रहा. ग्रामीणों का कहना था कि हेसाबेड़ा टोला के पीछे की सड़क से कोयला ट्रांसपोर्टिंग के कारण धूल-गर्द उड़ कर हमलोगों […]

उरीमारी: पानी छिड़काव की मांग को लेकर उरीमारी के हेसाबेड़ा टोला वासियों ने सोमवार को कोयले का डिस्पैच ठप कर दिया. इसके कारण कई घंटे उरीमारी, बिरसा व आउटसोर्सिंग से कोयले का डिस्पैच बंद रहा. ग्रामीणों का कहना था कि हेसाबेड़ा टोला के पीछे की सड़क से कोयला ट्रांसपोर्टिंग के कारण धूल-गर्द उड़ कर हमलोगों के आवास में गिर रहा है.

इसके कारण काफी परेशानी हो रही है. लोग बीमारी के शिकार हो रहे हैं. प्रबंधन द्वारा नियुक्त ठेकेदार द्वारा पानी का छिड़काव नाम मात्र का किया जाता है. प्रबंधन बार-बार आश्वासन देती है, लेकिन पानी का छिड़काव शुरू करने के बाद बंद कर दिया जाता है. बाद में नौ बजे उरीमारी कोलियरी मैनेजर व बिरसा कोलियरी मैनेजर के साथ हुई वार्ता के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ.

तय हुआ कि उरीमारी बेस वर्कशॉप से हेसाबेड़ा कांटा घर से होते हुए चेकपोस्ट तक दिन में तीन बार पानी का छिड़काव किया जायेगा. वार्ता में मैनेजर मिथिलेश कुमार, ए प्रसाद, उरीमारी सुरक्षा प्रभारी श्यामसुंदर प्रसाद, ग्रामीणों की ओर से विसमो नेता महादेव बेसरा, शिगू हेंब्रम, रवि पंवरिया, जतरू बेसरा, राम बेसरा, लखन बेसरा, मन्नाराम मांझी, कृष्णा किस्कू, तालो बेसरा, मन्नु टुडू, चंदू जायसवाल, गीता देवी, तेतरी देवी, शांति देवी, फूलमुनी देवी, शनिचर मांझी समेत कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें