बैठक के दौरान यूनियन ने प्रबंधन के समक्ष अपनी 13 सूत्री मांगों को रखा. बताया गया कि बरका-सयाल क्षेत्र के आवासों का कायाकल्प कार्य तेजी से चल रहा है. कर्मशाला कर्मी के आवासों की मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है. इससे कर्मियों में रोष है. महाप्रबंधक द्वारा एसओसी बीएन पाठक को आवास मरम्मत कराने का निर्देश दिया. सचिव रंजीत राम ने कर्मशाला के अंदर मेडिकल टीम रखने की मांग की.
महाप्रबंधक ने सभी मांगों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. केंद्रीय सचिव सुखदेव प्रसाद ने मजदूरों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने की बात कही. आश्वासन के बाद आठ नवंबर को प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया. बैठक में विजय कुमार, बीएन पाठक, डॉ सुरेंद्र कुमार, आरके सिंह, भगवती प्रसाद, रविशंकर कुमार, बरका-सयाल अध्यक्ष महेंद्र सिंह, सचिव रवि गिरि, रंजीत राम, शंकर मिस्त्री, नवीन पांडेय, राजू मल्होत्रा, अरविंद कुमार, मुखदेव, दिनेश ठाकुर उपस्थित थे.