27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास मरम्मत करने का निर्देश

बरकाकाना: केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना स्थित सभागार में मंगलवार को दि झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की प्रबंधन के साथ परिचय बैठक हुई. अध्यक्षता महाप्रबंधक प्रमोद कुमार मिश्रा ने की. संचालन कार्मिक प्रबंधक विजय कुमार ने किया. बैठक में यूनियन के केंद्रीय सचिव सुखदेव प्रसाद सहित बरकाकाना व बरका-सयाल शाखा के यूनियन पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक के […]

बरकाकाना: केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना स्थित सभागार में मंगलवार को दि झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की प्रबंधन के साथ परिचय बैठक हुई. अध्यक्षता महाप्रबंधक प्रमोद कुमार मिश्रा ने की. संचालन कार्मिक प्रबंधक विजय कुमार ने किया. बैठक में यूनियन के केंद्रीय सचिव सुखदेव प्रसाद सहित बरकाकाना व बरका-सयाल शाखा के यूनियन पदाधिकारी उपस्थित थे.

बैठक के दौरान यूनियन ने प्रबंधन के समक्ष अपनी 13 सूत्री मांगों को रखा. बताया गया कि बरका-सयाल क्षेत्र के आवासों का कायाकल्प कार्य तेजी से चल रहा है. कर्मशाला कर्मी के आवासों की मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है. इससे कर्मियों में रोष है. महाप्रबंधक द्वारा एसओसी बीएन पाठक को आवास मरम्मत कराने का निर्देश दिया. सचिव रंजीत राम ने कर्मशाला के अंदर मेडिकल टीम रखने की मांग की.

महाप्रबंधक द्वारा प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार को दिशा-निर्देश दिया गया. श्री राम ने मजदूरों को ससमय प्रमोशन देने, क्षेत्रीय अस्पताल में महिला चिकित्सक की बहाली करने, चौबीस घंटे अस्पताल में डॉक्टर की उपस्थिति, संवेदनशील पदों पर कार्यरत कर्मियों का तत्काल टेबल ट्रांसफर करने, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, आंबेडकर चौक का सुंदरीकरण करने व आंबेडकर भवन बनाने, सुरक्षा किट के साथ साबुन व गिलास देने की मांग की गयी.

महाप्रबंधक ने सभी मांगों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. केंद्रीय सचिव सुखदेव प्रसाद ने मजदूरों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने की बात कही. आश्वासन के बाद आठ नवंबर को प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया. बैठक में विजय कुमार, बीएन पाठक, डॉ सुरेंद्र कुमार, आरके सिंह, भगवती प्रसाद, रविशंकर कुमार, बरका-सयाल अध्यक्ष महेंद्र सिंह, सचिव रवि गिरि, रंजीत राम, शंकर मिस्त्री, नवीन पांडेय, राजू मल्होत्रा, अरविंद कुमार, मुखदेव, दिनेश ठाकुर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें