21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पावर ग्रिड निर्माण कराने पहुंचे अधिकारी लौटे

पतरातू: पतरातू प्रखंड अंतर्गत कटिया गांव में प्रस्तावित पावर ग्रिड का काम शुरू कराने के लिए ट्रांसमिशन विभाग के अधिकारियों का दल सोमवार सुबह आठ बजे पीटीपीएस काली मंदिर के समीप पहुंचा. पुलिस बल के इंतजार में अधिकारी काली मंदिर के समीप खड़े रहे. पुलिस बल के नहीं आने पर अधिकारियों का दल पतरातू थाना […]

पतरातू: पतरातू प्रखंड अंतर्गत कटिया गांव में प्रस्तावित पावर ग्रिड का काम शुरू कराने के लिए ट्रांसमिशन विभाग के अधिकारियों का दल सोमवार सुबह आठ बजे पीटीपीएस काली मंदिर के समीप पहुंचा. पुलिस बल के इंतजार में अधिकारी काली मंदिर के समीप खड़े रहे. पुलिस बल के नहीं आने पर अधिकारियों का दल पतरातू थाना पहुंचा. लेकिन वहां भी उन्हें कोई मदद नहीं मिली.

पावर ग्रिड का काम शुरू कराये बिना अधिकारियों को लौटना पड़ा. टीम में एरिया बोर्ड झारखंड ट्रांसमिशन के जीएम सुभाष मिश्रा, एसी बसंत रुंडा शामिल थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस बल के साथ एक नवंबर से पावर ग्रिड निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा. गाैरतलब हो कि कटिया में प्रस्तावित पावर प्लांट स्थल को लेकर विवाद चल रहा है.

कटिया के ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण स्थल जमीन उनके पूर्वजों का है. इसका मुआवजा अभी तक प्रबंधन ने नहीं दिया है. जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा, तब तक पावर ग्रिड का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें