पावर ग्रिड का काम शुरू कराये बिना अधिकारियों को लौटना पड़ा. टीम में एरिया बोर्ड झारखंड ट्रांसमिशन के जीएम सुभाष मिश्रा, एसी बसंत रुंडा शामिल थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस बल के साथ एक नवंबर से पावर ग्रिड निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा. गाैरतलब हो कि कटिया में प्रस्तावित पावर प्लांट स्थल को लेकर विवाद चल रहा है.
कटिया के ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण स्थल जमीन उनके पूर्वजों का है. इसका मुआवजा अभी तक प्रबंधन ने नहीं दिया है. जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा, तब तक पावर ग्रिड का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने देंगे.