भदानीनगर: संत निरंकारी मंडल दिल्ली की भुरकुंडा शाखा के भवन में रविवार को सत्संग का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता बहन राजकुमारी ने की. संचालन शाखा मुखी अशोक कुमार चौहान ने किया. सत्संग की शुरुआत परमपिता परमात्मा कण-कण तेरा वास भजन से की गयी.
मौके पर बहन राजकुमारी ने कहा कि बिना गुरु के ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकती. आज विश्व के हर कोने में माता सरविंदर हरदेव जी महाराज इंसान को ब्रह्मज्ञान देकर भ्रम की समाप्ति कर रहे हैं. मुख्य अतिथि समाजसेवी निशि पांडेय ने कहा कि सत्संग से शक्ति और भक्ति मिलती है. लिहाजा हर इंसान को इस भाग-दौड़ की जिंदगी में ईश्वर की प्राप्ति के लिए सदगुरु के शरण में शरणागत होने की जरूरत है. उन्होंने महिलाओं से आत्मनिर्भर बनने की अपील की. महिलाएं अपने घरेलू कार्यों के अलावा रोजगार से जुड़ने लायक हुनर भी सीखने की कोशिश करें. महिलाएं सशक्त होंगी, तो घर-परिवार में और खुशहाली आयेगी. उन्होंने कहा कि आगे भी अपने सामाजिक दायित्वों को पूरा करती रहूंगी.
इससे पूर्व, मुख्य अतिथि निशि पांडेय को क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए निरंकारी मंडल की तरफ से सम्मानित किया गया. उन्हें महिला प्रभारी पुष्पा चौहान ने शॉल ओढ़ाया व प्रशस्ति पत्र भेंट किया. इस अवसर पर सुशांति तिवारी, निशांत सिंह, अमित बख्शी, वसीम रजा, कृष्णा साव, सत्येंद्र यादव, संजीव सिंह, बिट्टू सिंह, धीरज सिंह, बबन पाठक, पुष्पेंद्र सिंह उपस्थित थे.
आयोजन को सफल बनाने में अमन चौहान, धनी नायक, डॉ केसी दास, बाबूलाल राणा, तुलेश्वर, वकील राणा, कृष्णा दास, संजीव सिंह, पंसस रेणुका देवी, सोनी, सुजाता देवी, सुशीला, सिमरन, वीणा देवी, गांगो देवी, जिकेश्वरी देवी, ललिता देवी, रुदन देवी, केसिया देवी, पूजा, संगीता का योगदान रहा.