17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसआरसी में कसम परेड का आयोजन, 214 नव प्रशिक्षित जवानों ने ली शपथ

रामगढ़: सिख रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ के हरबख्स ड्रिल स्क्वायर में शनिवार को कसम परेड का आयोजन किया गया. कसम परेड में सेंटर के नव प्रशिक्षित 214 जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज व पवित्र गुरुग्रंथ साहिब को स्पर्श कर अपना सर्वस्व न्योछावर करने की शपथ ली. 214 जवानों को सिपाही का दर्जा हासिल हुआ. कसम परेड के […]

रामगढ़: सिख रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ के हरबख्स ड्रिल स्क्वायर में शनिवार को कसम परेड का आयोजन किया गया. कसम परेड में सेंटर के नव प्रशिक्षित 214 जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज व पवित्र गुरुग्रंथ साहिब को स्पर्श कर अपना सर्वस्व न्योछावर करने की शपथ ली. 214 जवानों को सिपाही का दर्जा हासिल हुआ. कसम परेड के मुख्य अतिथि सिख रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ के कमांडेंट ब्रिगेडियर राकेश रैना (विशिष्ट सेवा मेडल) थे.

कसम परेड में ब्रिगेडियर राकेश रैना (वीएसएम) ने नव प्रशिक्षित जवानों से कहा कि अब वे भारतीय सेना व सर्वाधिक अलंकृत सिख रेजिमेंट का हिस्सा बन गये हैं. उन्होंने नव प्रशिक्षित जवानों से भारतीय सेना की वीरता की उच्च परंपरा के ऊंचे स्तर को कायम रखने को कहा. सेंटर के दंडपाल ने नव प्रशिक्षित जवानों को शपथ दिलायी. शपथ से पूर्व मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर राकेश रैना (वीएसएम) ने परेड का निरीक्षण किया.

शपथ ग्रहण करने के बाद नव प्रशिक्षित जवान रंजीत सिंह के नेतृत्व में जवानों ने एसआरसी के बैंड धुन पर परेड कर मुख्य अतिथि को सलामी दी. इसके बाद सभी जवानों, जेसिओज, अधिकारियों ने सेंटर के युद्ध स्मारक पर पुष्प अर्पित किया.
उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले जवान हुए पुरस्कृत : उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले नव प्रशिक्षित जवानों को मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर राकेश रैना (वीएसएम) ने पुरस्कृत किया. समारोह में सुखविंदर सिंह को ओवर ऑल बेस्ट रिक्रूट, सुखजिंदर सिंह को सेकेंट बेस्ट रिक्रूअ, रंजीत सिंह को बेस्ट ड्रिल, हरविंदर सिंह को बेस्ट फायरर तथा मलकीत सिंह को बेस्ट फिजिकल के लिए पुरस्कृत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें