27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीत का प्रतीक है रावण दहन

पतरातू: रावण दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. प्रभु राम के जीवन आदर्श पूरी मानवता के लिए आज भी पूरी तरह प्रासंगिक है, लेकिन मुझे लगता है कि उन आदर्शों की सार्थकता तभी कामयाब होगी, जब हम उन्हें अपने आचरण में ढालने की कोशिश करें. उक्त बातें समाजेसवी निशि पांडेय ने पतरातू […]

पतरातू: रावण दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. प्रभु राम के जीवन आदर्श पूरी मानवता के लिए आज भी पूरी तरह प्रासंगिक है, लेकिन मुझे लगता है कि उन आदर्शों की सार्थकता तभी कामयाब होगी, जब हम उन्हें अपने आचरण में ढालने की कोशिश करें. उक्त बातें समाजेसवी निशि पांडेय ने पतरातू रेलवे स्टीम कालोनी में रावण दहन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लोगों को संबोधित करते हुए कही. निशि पांडेय व डॉ एस हलदर ने संयुक्त रूप से तीर चलाकर रावण के पुतले में आग लगायी.
मौके पर पतरातू थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, मुखिया वीरेंद्र कुमार झा, अरविंद सिंह, राजकुमार त्रिपाठी, विमल झा, जगलाल साव, सुधीर कुमार, प्रमोद कुमार, सतीष कुमार, पवन ठाकुर मौजूद थे. वहीं रेलवे स्टीम कॉलोनी में गौतम श्रीवास्तव, सुनील पाठक, गोविंद तिवारी, निशांत सिंह, भाष्कर राय, सरोज प्रसाद समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
पतरातू बस्ती में महाभंडारे का आयोजन : पतरातू बस्ती स्थित दुर्गा मंडप में दुर्गा पूजा के अवसर पर महाभंडारे का आयोजन किया गया. निशि पांडेय द्वारा पतरातू सहित आसपास के गांवों से आये लोगों के बीच पुरी, खीर, हलुआ, सब्जी का वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में आकाश तिवारी, शंभुनाथ तिवारी, शशि पाठक, महेंद्र गोप, अवधेश सिंह, बबन पाठक, धीरज पाठक, आयुष पाठक, बसंत ठाकुर, जवाहर सोनकर, अमित प्रजापति, सुशांति तिवारी, निरूपा देवी आदि ने सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें