शस्त्र पूजन विहिप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगन्नाथ शाही, प्रांत प्रचारक रविशंकर व जिला संघ चालक तिलकराज मंगलम ने किया. श्री शाही ने कहा कि संघ की स्थापना विजयादशमी के दिन सरसंघ चालक डॉ केशवरा बलिराम हेगडेवार ने 1925 में की थी. जिला संघ चालक तिलकराज मंगलम ने कहा कि राष्ट्र व हिंदुत्व की रक्षा के लिए स्वयंसेवकों आैर देशवासियों को जागरूक करने का कर्तव्य है.
छावनी फुटबॉल मैदान से ढोल नगाड़ों के साथ पथ संचलन शुरू किया. स्वयंसेवक मेन रोड, सुभाष चौक, लोहार टोला, चट्टी बाजार, झंडा चौक होते हुए वापस छावनी मैदान में पहुंचे. मौके पर विभाग प्रचारक महेंद्र, विभाग कार्यवाह चंद्र बहादुर, जिला कार्यवाह धर्मेंद्र कुमार सिंह, नगर कार्यवाह अखिलेश, जिला प्रचार प्रमुख शिवकुमार चौधरी, जयनंदन शर्मा, विश्वजीत, प्रो संजय सिंह, राजेश ठाकुर, संजीव बरेलिया, मनोज पोद्दार, ज्ञानब्रह पाठक, विनय कुमार सिंह, सुमित कुमार, कौशलेंद्र कुमार, चंदन कुमार, रामजीवन पांडेय, विनोद मिश्रा, प्रथम कुमार, डॉ संजय सिंह, अमरजीत सिंह छाबड़ा, सहदेव ठाकुर मौजूद थे.