24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ : शस्त्र पूजन व नगर भ्रमण किया गया

रामगढ़: छावनी फुटबॉल मैदान, रामगढ़ में बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में संघ स्थापना सह विजयादशमी उत्सव एवं पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता तिलकराज मंगलम ने की. सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शस्त्र पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. शस्त्र पूजन विहिप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष […]

रामगढ़: छावनी फुटबॉल मैदान, रामगढ़ में बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में संघ स्थापना सह विजयादशमी उत्सव एवं पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता तिलकराज मंगलम ने की. सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शस्त्र पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई.

शस्त्र पूजन विहिप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगन्नाथ शाही, प्रांत प्रचारक रविशंकर व जिला संघ चालक तिलकराज मंगलम ने किया. श्री शाही ने कहा कि संघ की स्थापना विजयादशमी के दिन सरसंघ चालक डॉ केशवरा बलिराम हेगडेवार ने 1925 में की थी. जिला संघ चालक तिलकराज मंगलम ने कहा कि राष्ट्र व हिंदुत्व की रक्षा के लिए स्वयंसेवकों आैर देशवासियों को जागरूक करने का कर्तव्य है.

छावनी फुटबॉल मैदान से ढोल नगाड़ों के साथ पथ संचलन शुरू किया. स्वयंसेवक मेन रोड, सुभाष चौक, लोहार टोला, चट्टी बाजार, झंडा चौक होते हुए वापस छावनी मैदान में पहुंचे. मौके पर विभाग प्रचारक महेंद्र, विभाग कार्यवाह चंद्र बहादुर, जिला कार्यवाह धर्मेंद्र कुमार सिंह, नगर कार्यवाह अखिलेश, जिला प्रचार प्रमुख शिवकुमार चौधरी, जयनंदन शर्मा, विश्वजीत, प्रो संजय सिंह, राजेश ठाकुर, संजीव बरेलिया, मनोज पोद्दार, ज्ञानब्रह पाठक, विनय कुमार सिंह, सुमित कुमार, कौशलेंद्र कुमार, चंदन कुमार, रामजीवन पांडेय, विनोद मिश्रा, प्रथम कुमार, डॉ संजय सिंह, अमरजीत सिंह छाबड़ा, सहदेव ठाकुर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें