मछली उत्पादन बढ़ाने में प्रशासन का प्रयास
रामगढ़ : जिले में प्रोटीन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए मत्स्य विभाग ने कदम उठाया है. मत्स्य विभाग के बिजुलिया मत्स्य प्रक्षेत्र, रामगढ़ में एक लाख पंगास मछलियों के जीरे तालाबों में डाले गये.
इस संबंध में जिला मत्स्य प्रसाद पदाधिकारी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि विभाग द्वारा मत्स्य प्रसार योजना के तहत वर्ष 2013-14 में रामगढ़ जिला में प्रोटीन की उपलब्धता बढ़ाने के उद्देश्य से पांच एकड़ विभागीय जल जमाव क्षेत्र बिजुलिया में 40 टन पंगास मछली उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
ज्ञात हो कि पंगास मछली में प्रोटीन की मात्र अत्यधिक मात्र में पायी जाती है. मछली संचयन व पालन कार्यक्रम के लिए मत्स्य प्रसाद प्र्यवेक्षक डॉ रजनी गुप्ता को नियुक्त किया गया है. इन्हीं की देख-रेख में विभाग का यह कार्यक्रम चलाया जायेगा.