Advertisement
कपरफुटवा में दो केन बम बरामद
भाकपा -माओवादियों ने जमीन में लगाये थे दो केन बम इंजीकॉम कंपनी सड़क बना रही है, लेवी नहीं देने पर घटना को अंजाम देने की थी तैयारी केन बम पांच किलो आैर 10 किलो का था कुजू : रामगढ़- बोकारो के सीमावर्ती उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र कपरफुटवा में भाकपा -माओवादियों द्वारा जमीन में गाड़े गये दो […]
भाकपा -माओवादियों ने जमीन में लगाये थे दो केन बम
इंजीकॉम कंपनी सड़क बना रही है, लेवी नहीं देने पर घटना को अंजाम देने की थी तैयारी
केन बम पांच किलो आैर 10 किलो का था
कुजू : रामगढ़- बोकारो के सीमावर्ती उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र कपरफुटवा में भाकपा -माओवादियों द्वारा जमीन में गाड़े गये दो केन बम को पुलिस ने बुधवार को नष्ट कर दिया. माओवादियों द्वारा चिपकाये गये चार पोस्टर को जब्त किया गया. यह मामला लेवी का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, क्लासिक इंजीकॉम कंपनी चैनपुर जरइया से चितरपुर नयामोड़ तक करीब 78 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण करा रही है.
संबंधित ठेकेदार द्वारा लेवी नहीं देने के कारण भाकपा- माओवादी इस घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे. पुलिस ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया. पुलिस ने खोजी कुत्ता व बम निरोधक दस्ता की टीम के सहयोग से कपरफुटवा (दोगुटवा) के समीप महुआ पेड़ के नीचे गाड़े गये एक पांच किलो आैर एक 10 किलो के केन बम को बरामद किया. दोनों केन बम को गड्ढे में डाल कर मिट्टी से ढंक दिया गया. बम को दस्ता टीम ने नष्ट कर दिया.
बम मिलने की सूचना पर रामगढ़ एसपी कौशल किशोर, एसडीपीओ शशि रंजन, बोकारो के अभियान एएसपी संजय कुमार, बोकारो के सीआरपीएफ कमांडेट अनिल शेखावत, मांडू के थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो, कुजू के ओपी प्रभारी रामेश्वर भगत, घाटो ओपी प्रभारी राधेश्याम राम, सअनि निगम कुमार सिंह, ललन कुमार घटनास्थल पहुंचे. घटना के बाद कंपनी के कर्मियों व आस-पास के लोगों में दहशत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement