Advertisement
बिना नंबर प्लेट के चलते हैं जिला एवं अंचल के अधिकारी
वाहन निकलते ही सड़क पर चलने के लिए वाहन का अस्थायी नंबर दिया जाता है लेिकन वो भी नहीं दिखा गोला : रामगढ़ जिला में इन दिनों जिला एवं अंचल स्तर के अधिकारी बिना नंबर प्लेट के नये चार पहिया वाहन में चल रहे हैं. इन वाहनों पर जिला परिवहन पदाधिकारी का कोई ध्यान नहीं […]
वाहन निकलते ही सड़क पर चलने के लिए वाहन का अस्थायी नंबर दिया जाता है लेिकन वो भी नहीं दिखा
गोला : रामगढ़ जिला में इन दिनों जिला एवं अंचल स्तर के अधिकारी बिना नंबर प्लेट के नये चार पहिया वाहन में चल रहे हैं. इन वाहनों पर जिला परिवहन पदाधिकारी का कोई ध्यान नहीं है. आम लोगों पर बिना नंबर की गाड़ी चलाने पर जुर्माना लगा दिया जाता है. गुरुवार को भूमि सुधार उपसमाहर्ता गोरांग महतो ने बिना नंबर के सरकारी वाहन से गोला प्रखंड का दाैरा किया था.
उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए फीस जमा करा दी गयी है. नंबर मिलने पर वाहन पर उसे लिखवा दिया जायेगा. गोला सीओ शुभ्रा रानी भी बिना नंबर प्लेट के सरकारी वाहन का उपयोग कर रही हैं. उन्होंने जिला परिवहन कार्यालय में फीस जमा करने को लेकर जिला से आदेश मांगने की बात कही. गाैरतलब हो कि शोरुम से वाहन निकलते ही सड़क पर चलने के लिए वाहन का अस्थायी नंबर दिया जाता है, लेकिन दोनों वाहनों में अस्थायी नंबर भी कहीं नजर नहीं आया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement