21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश ने रबोध व पड़रिया में मचायी तबाही, पुल-पुलिया बहे

बलसगरा में शौचालय गिरा, गांव के लोगो को आने-जाने में परेशानी बढ़ी मुखिया ने बीडीओ से दो क्षतिग्रस्त पुल को दुरुस्त कराने की मांग की गिद्दी(हजारीबाग) : मंगलवार को हुई बारिश से पड़रिया में पुल व रबोध गांव में एक पुलिया बह गये. बलसगरा में एक शौचालय गिर गया. खोराही नदी पर वर्षों पहले बने […]

बलसगरा में शौचालय गिरा, गांव के लोगो को आने-जाने में परेशानी बढ़ी

मुखिया ने बीडीओ से दो क्षतिग्रस्त पुल को दुरुस्त कराने की मांग की

गिद्दी(हजारीबाग) : मंगलवार को हुई बारिश से पड़रिया में पुल व रबोध गांव में एक पुलिया बह गये. बलसगरा में एक शौचालय गिर गया. खोराही नदी पर वर्षों पहले बने दो अन्य पुल भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं. रबोध सहित इस इलाके के कई पुल- पुलिया जर्जर है. बड़काचुंबा पंचायत की मुखिया सुमित्रा देवी ने मांडू बीडीओ से ध्वस्त हुए दो पुल के निर्माण की मांग की है.

मुखिया ने कहा कि बीडीओ का आदेश मिलेगा, तो इसकी मरम्मत सरकारी योजना से जल्द ही शुरू करा देंगे. गिद्दी क्षेत्र में बुधवार को भी बारिश हुई है, लेकिन मंगलवार की ढाई घंटे की बारिश ने कई गांवों की परेशानी बढ़ा दी है. पड़रिया के खोराही नदी पर बने पुल पानी की धार में बह गया. इस नदी पर बने कुलागढ़ा पुल व भट्ठाटाड़ पुल क्षतिग्रस्त हो गये हैं.

दोनों पुल के किनारे की मिट्टी बहने से लोगों का आवागमन बंद हो गया है. रबोध गांव में रूपा पुलिया की मिट्टी पानी के बहाव में बह गयी. रबोध गांव से पेसराकंडी व प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए मुख्य रास्ता था. दोनों गांव के लोग वाहनों से दूसरे रास्ते से आना-जाना कर रहे हैं. पड़रिया व चुंबा के संजय सिंह, कुंदन, आशीष, शंकर, अशोक, रामचरण, सुरेश, चरकनाथ, सुरेंद्र, संतोष मोदी, चंद्रभूषण, योगेंद्र रजक, किशोरी मोदी, उर्मिला ने बीडीओ को पत्र देकर यहां के दो क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत कराने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें