30.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा वोटर कार्ड

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी डीसी शशिरंजन ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मेदिनीनगर. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी डीसी शशिरंजन ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. डीसी ने निर्वाचन कार्य से जुड़ी कई आवश्यक पहलुओं की जानकारी दी. कानूनी ढांचे के भीतर चुनावी प्रक्रियाओं को मजबूत बनाने के लिये राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव मांगा गया. डीसी ने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया को और कैसे मजबूत किया जाये, इस विषय पर राजनीतिक दलों को अपना सुझाव देना चाहिए. बैठक में डीसी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का प्रपत्र छह, सात व आठ के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यदि किसी दल को मतदाता सूची, वोटर कार्ड व चुनाव प्रणाली से जुड़ी कोई समस्या या परेशानी है, तो उसे अवगत करायें. निर्वाचन आयोग उसमें सुधार करेगा. बैठक में विभिन्न दलों के लोगों ने मतदाता सूची से नाम डिलीट किये जाने और दो जगहों पर वोटर कार्ड होने का मामला उठाया. डीसी श्री रंजन ने कहा कि मतदाता सूची को पारदर्शी बनाने के लिए निर्वाचन आयोग ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इसके मुताबिक वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद दो स्थानों पर मतदाता सूची में नाम व वोटर कार्ड होने की शिकायत दूर हो जायेगी. तीन महिनों के अंदर आयोग के द्वारा डुप्लिकेट एपिक से जुड़ी त्रुटियों में सुधार की जायेगी. डीसी ने बताया कि 18 वर्ष की उम्र पूरा करने वाले व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जायेगा. एक जनवरी 2025, एक अप्रैल, एक जुलाई व एक अक्टूबर 2025 को अर्हता तिथि मानते हुए योग्य व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें प्रपत्र छह भरना होगा और रंगीन फोटो, जन्म प्रमाण पत्र व निवास प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है. बैठक में चुनाव से जुड़े अलग-अलग ऐप की जानकारी दी गयी. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी उदय रजक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिटू पाठक, सत्येंद्र सिंह, झामुमों जिला सचिव सन्नू सिद्दीकी, राजद जिलाध्यक्ष धनंजय पासवान, आजसू के विकेश शुक्ला, इंतयाज अहमद नजमी, तुलसी शुक्ला, भाजपा के अभिमन्यु तिवारी, आम आदमी पार्टी के ओमप्रकाश गुप्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel