मेदिनीनगर. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर सत्र 2021-23 का फाइनल सेमेस्टर परीक्षा का मार्कशीट एनपीयू की ऑफिसियल वेबसाइट पर गुरुवार को अपलोड किया गया. विद्यार्थियों ने मार्कशीट डाउनलोड किया, तो उसमे मास्टर ऑफ आर्ट्स की जगह बैचलर ऑफ आर्ट्स, मास्टर ऑफ साइंस की जगह बैचलर ऑफ साइंस लिखा हुआ था. मास्टर ऑफ कॉमर्स की जगह बैचलर ऑफ कॉमर्स लिखा हुआ था. मार्कशीट देखने के बाद विद्यार्थियों में हड़कंप मच गया. इस संबंध में कई छात्र नेता व विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय को इस बारे में शिकायत की. जिसके बाद विश्वविद्यालय ने आनन-फानन में इसको सुधार किया. एनएसयूआइ प्रदेश उपाध्यक्ष अमरनाथ तिवारी ने कहा कि परीक्षा विभाग हमेशा इस तरह की गलती करता रहा है, जिसका खामियाजा विद्यार्थियों को उठाना पड़ता है. एनपीयू को अपनी कार्य शैली में सुधार लाना चाहिए. इस तरह की गलती से विद्यार्थियों में भ्रम की स्थिति उत्पन होती है. विश्वविद्यालय को प्रयास करना चाहिए कि ऐसी गलती की पुनरावृत्ति नहीं हो, नहीं तो बाध्य होकर इसकी लिखित शिकायत कुलपति से मिल कर की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है