फोटो:23डालपीएच 02 प्रतिनिधि: मेदिनीनगर नगर निगम के पूर्व मेयर अरुणा शंकर व पूर्व वार्ड पार्षद नीतू सिंह ने वार्ड नंबर 14 में सेकंड फेज शहरी जलापूर्ति योजना के तहत बिछायी जाने वाली पाइपलाइन का कार्य नारियल फोड़कर प्रारंभ किया. मोहल्ले वासियों ने पूर्व मेयर श्रीमती शंकर का स्वागत किया. मौके पर पूर्व मेयर ने कहा कि निगम क्षेत्र में सेकंड फेज शहरी जलापूर्ति योजना के तहत जुडको द्वारा नया पाइपलाइन बिछाने का कार्य फेज बाय शुरू कर दिया गया है. पाइपलाइन का कार्य पूरा हो जाने के बाद शहरी क्षेत्र पेयजल की समस्या दूर होगी. उन्हाेंने कहा कि मेरे कार्यकाल की सबसे महत्वपूर्ण योजना थी, जिसकी शुरुआत हो चुकी है. श्रीमती शंकर ने कहा कि पाइपलाइन का कार्य जल्द पूरा हो इसके लिए मोहल्ले वालों की सहयोग करना चाहिये, ताकि शहर वासियों को पेयजल के लिए परेशान न होना पड़े. उन्होंने कहा कि सभी वार्ड में जाकर इसकी निगरानी खुद करूंगी, ताकि पाइपलाइन से पेयजल के लिए कोई घर वंचित न रह जाये. पूर्व वार्ड पार्षद नीतू सिंह ने कहा पिछले बोर्ड का यह महत्वपूर्ण फैसला था. देर से हीं सही बल्कि कार्य दुरूस्त होगा. मौके पर मनोज सिंह, अमन सिंह, संजय पाठक, छोटेलाल गुप्त, अमित सिन्हा, जुडको कंपनी के कार्यों की देख-रेख करने सुषमा व रूपेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है