Advertisement
नाले की सफाई अब तक शुरू नहीं
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर पर्षद क्षेत्र में जो बड़े नाले हैं, वह गंदगी से भरे पड़े है. तय किया गया था कि मई माह में इन नालों की सफाई के लिए विशेष अभियान चलेगा, ताकि बरसात के मौसम में नाला जाम न रहे. साथ ही सड़कों पर भी नाले का पानी न बहे. लेकिन अभी […]
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर पर्षद क्षेत्र में जो बड़े नाले हैं, वह गंदगी से भरे पड़े है. तय किया गया था कि मई माह में इन नालों की सफाई के लिए विशेष अभियान चलेगा, ताकि बरसात के मौसम में नाला जाम न रहे. साथ ही सड़कों पर भी नाले का पानी न बहे. लेकिन अभी तक इस अभियान की शुरुआत नहीं हो सकी है.
सफाई व्यवस्था सुदृढ़ हो, इसके लिए रात्रि में सफाई अभियान का जो प्रयोग नगर पर्षद ने शुरू किया है, उसका सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है. लेकिन नाला जाम रहना परेशानी का कारण बना है.
नाला जाम रहने के कारण बरसात के मौसम जब बारिश होती है, तो पानी सड़कों पर बहता है और कई जगहों पर दुकान और घरों में पानी घुस जाता है. इसलिए यह समस्या दूर हो, इसके लिए नाले की सफाई कराने की बात की गयी थी. लेकिन उस पर अभी तक अपेक्षित कार्रवाई होते नहीं दिख रही है. लोगों का कहना है कि यदि आने वाले एक सप्ताह के अंदर शहर के बड़े नालों की सफाई शुरू नहीं की गयी, तो स्थिति पूर्व के वर्षों की तरह ही होगा. क्योंकि मौसम वैज्ञानिकों का यह पूर्वानुमान है कि 10 जून के बाद मॉनसून आ जायेगा. ऐसे में जब सफाई अभियान शुरू नहीं होगी, तो स्वाभाविक है कि पूर्व वाली स्थिति ही कायम रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement