27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीनकोनिया गैरेज मोड़ से हटा अतिक्रमण

मेदिनीनगर : जिला प्रशासन शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का अभियान चला रहा है. सोमवार से यह अभियान शुरू हुआ. सोमवार की शाम तक परिसदन से साहित्य समाज चौक, बड़ा तालाब, शहीद भगत सिंह चौक, गीताभवन रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व सदर एसडीओ नैंसी सहाय कर रही थी. सड़क के किनारे […]

मेदिनीनगर : जिला प्रशासन शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का अभियान चला रहा है. सोमवार से यह अभियान शुरू हुआ. सोमवार की शाम तक परिसदन से साहित्य समाज चौक, बड़ा तालाब, शहीद भगत सिंह चौक, गीताभवन रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व सदर एसडीओ नैंसी सहाय कर रही थी.
सड़क के किनारे लगे झोपड़ी, गुमटी व मकान के छज्जे को बुलडोजर से हटाया गया. बताया जाता है कि अभियान चलाने से पहले प्रशासन द्वारा अतिक्रमण करने वाले लोगों को सूचना दी गयी थी. कहा गया था कि स्वयं अतिक्रमण हटा ले अन्यथा प्रशासन जबरन अतिक्रमण हटायेगी.
जब लोगों द्वारा स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो प्रशासनिक कार्रवाई शुरू हुई. इसी कड़ी में मंगलवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान गीता भवन से लेकर छहमुहान, तिनकोनिया गैरेज व सुभाष चौक तक चलाया गया. इस दौरान सड़क के किनारे लगे झुग्गी झोपड़ी, गुमटी व छज्जा हटाया गया. छहमुहान के आसपास दर्जनों लोग गुमटी व झोपड़ी लगाकर अपनी दुकान चला रहे थे. उर्दू लाइब्रेरी व बड़ी मसजिद के पास लगी गुमटी व झोपड़ी हटायी गयी. इसके अलावा तिनकोनिया गैरेज व सुभाष चौक रोड में भी बुलडोजर चलाया गया और कई दुकानें हटायी गयी. हालांकि प्रशासन द्वारा चलाये गये इस अभियान से जिन लोगों की दुकानें व झोपड़ी उजड़ गयी, उनलोगों ने कहा कि प्रशासन द्वारा उनकी परेशानी बढ़ा दी गयी है. किसी तरह दुकान चलाकर बाल बच्चों का भरण पोषण किया जा रहा था. प्रशासन अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीबों की झोपड़ी पर ही बुलडोजर चलाती है. जबकि कई ऐसे भी लोग हैं, जो सरकार के जमीन का अतिक्रमण किये हैं.
लेकिन वहां से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. गरीबों को बसाने की बजाये उजाड़ने में प्रशासन लगी है. कई बार उनलोगों ने प्रशासन से यह आग्रह किया था कि कही दुकान बनाकर उनलोगों को दे दिया जाये, ताकि वे लोग अपना जीविका चला सके. लेकिन प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ली. सदर सीओ शिवशंकर पांडेय ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा, जो भी लोग सड़क का अतिक्रमण किये हैं, वे स्वत: अतिक्रमण हटा लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें