27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

62 ओझा की हुई पहचान

धारा 107 के तहत कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन समर्पित मेदिनीनगर : पलामू में अंधविश्वास की जड़ गहरी है. अंधविश्वास दूर हो, इसके लिए पलामू पुलिस सक्रियता के साथ जुड़ गयी है. अंधविश्वास के खिलाफ पुलिस ने एक सक्रिय पहल की है. इसके तहत अब वैसे लोगों पर कार्रवाई शुरू हुई है, जो गांवों में अंधविश्वास […]

धारा 107 के तहत कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन समर्पित

मेदिनीनगर : पलामू में अंधविश्वास की जड़ गहरी है. अंधविश्वास दूर हो, इसके लिए पलामू पुलिस सक्रियता के साथ जुड़ गयी है. अंधविश्वास के खिलाफ पुलिस ने एक सक्रिय पहल की है. इसके तहत अब वैसे लोगों पर कार्रवाई शुरू हुई है, जो गांवों में अंधविश्वास को बढ़ावा देते हैं. पलामू पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा के निर्देश के आलोक में शुरू की गयी कार्रवाई के तहत पलामू के 11 थानों में 62 वैसे लोगों की पहचान की गयी है, जो झाड़ फूंक कर अंधविश्वास को बढ़ावा देते हैं.

गांवों में इनकी पहचान ओझा के रूप में होती है. जिन 62 ओझा को चिह्नित किया गया है, उनके खिलाफ 107 की कार्रवाई शुरू की जाये, इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी को थाना ने प्रतिवेदन भेजा है. इस मामले में 62 लोगों को बांड भी भरना पड़ेगा.

मालूम हो कि 13 अप्रैल को एसपी श्री महथा ने सभी थाना प्रभारियों को यह निर्देश दिया था कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में वैसे लोगों की पहचान करें, जो झाड़ फूंक कर अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहे हैं. इस आदेश के आलोक में 11 थाना प्रभारी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. जो रिपोर्ट सौंपी गयी है, उसके मुताबिक कुल 62 ओझा का नाम है. इसके तहत लेस्लीगंज में तीन, चैनपुर में तीन, विश्रापुर में पांच,नावाबाजार एक, रेहला में 10, छतरपुर में आठ,हैदरनगर में छह, हुसैनाबाद में आठ, पांकी में चार, पाटन में 12 और पीपराटांड में पांच ओझा की पहचान की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें