Advertisement
कौड़िया में बनेगी छह किमी की सड़क
पांडू : विश्रामपुर प्रखंड के अति सुदूरवर्ती आदिवासी बहुल पंचायत घासीदाग के ग्राम जमारी में सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने सभा का आयोजन किया, जिसमें मुख्य रूप से क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी नरेश प्रसाद सिंह उपस्थित थे. इस अवसर पर श्री सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे नेता नहीं समाजसेवी […]
पांडू : विश्रामपुर प्रखंड के अति सुदूरवर्ती आदिवासी बहुल पंचायत घासीदाग के ग्राम जमारी में सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने सभा का आयोजन किया, जिसमें मुख्य रूप से क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी नरेश प्रसाद सिंह उपस्थित थे. इस अवसर पर श्री सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे नेता नहीं समाजसेवी बनकर क्षेत्र में आये हैं.
उन्होंने अपनी कमाई का एक हिस्सा जन कल्याण में खर्च करने का संकल्प लिया है. उक्त बातें समाजसेवी नरेश सिंह ने पलामू जिला के विश्रामपुर प्रखंड के जमारी में आयोजित एक जनसभा में कही. इस दिशा में पिछले वर्ष 2500 गरीब बिटिया की शादी, 1000 गरीब के श्राद्ध व आपदा पीड़ितों को सहयोग, 135 किमी सड़क, चार चेक डैम, दर्जन भर खेल मैदान, मंदिर, मदरसा व कब्रिस्तान आदि का निर्माण कराया जा चुका है. जेसीबी, ग्रेडर, ट्रैक्टर, टैंकर, भाईब्रेटर रॉलर आदि डेढ़ दर्जन गाड़ियों का एक सेट लगातार मिशन जन कल्याण में चल रहा है.
यह सारा कार्य लगातार जारी रहेगा. सभा को ग्रामीण विजय ठाकुर, नरेश यादव, रामजीत यादव, अयोध्या सिंह व मुरारी राम ने भी संबोधित किया. सबों ने एक स्वर से कहा कि आजादी के बाद आजतक कोई नेता या प्रतिनिधि पहाड़ों के बीच यहां का दु:ख देखने नहीं आया. पहली बार कोई इस धरती की पीड़ा देखने आया है. कहा कि अब सारी जनता आपके साथ है. इस मौके पर ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की गुहार लगायी.
समाजसेवी ने मुसीखाप से जमारी होते कौड़िया भाया सोहदाग कला छह किमी लंबी सड़क निर्माण कराये जाने की बात कही. इस मौके पर जमारी, कौड़िया, सोहदाग कला, कुम्मी खुर्द आदि गावों के हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे. इस मौके पर मुखिया पति रामाशीष राम, मुरारी सिंह, अयोध्या सिंह, कृष्णा यादव, विष्णुदेव सिंह, सुदामा यादव, शिवनाथ साव, मुरारी राम, विजय ठाकुर, विश्वनाथ सिंह, देवप्रताप सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement