Advertisement
चार लाख के कत्था के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
वाराणसी ले जाया जा रहा था 15 बोरा कत्था मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने कत्था के अवैध कारोबार के अंतरराज्यीय गिरोह का उदभेदन किया है. इस गिरोह का तार उत्तर प्रदेश के वाराणसी से जुड़ा हुआ है. वाराणसी के एक कारोबारी के दिनेश सिंह के संपर्क में आकर यह गिरोह काम कर रहा था. झारखंड […]
वाराणसी ले जाया जा रहा था 15 बोरा कत्था
मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने कत्था के अवैध कारोबार के अंतरराज्यीय गिरोह का उदभेदन किया है. इस गिरोह का तार उत्तर प्रदेश के वाराणसी से जुड़ा हुआ है. वाराणसी के एक कारोबारी के दिनेश सिंह के संपर्क में आकर यह गिरोह काम कर रहा था. झारखंड में इसका सेंटर चतरा का इलाका है. चतरा से भाया पलामू होते हुए अवैध तरीके से कत्था और अफीम को वाराणसी ले जाया जाता है. पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने बताया कि एक पिकअप वैन में 15 बोरा कत्था ले जाया जा रहा था. कत्था चतरा से वाराणसी जा रहा था.
इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस उपाधीक्षक प्रेमनाथ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. टीम ने मेदिनीनगर- पांकी मार्ग पर जीएलए कॉलेज के पास से वाहन चेकिंग अभियान लगाया. चेकिंग के दौरान सोमवार को सुबह 8.30 बजे वाहन पकड़ा गया. जब तलाशी ली गयी, तो प्लास्टिक के बोरा में बिस्कुट के आकार का कत्था मिला. बरामद कत्था का बाजार मूल्य चार लाख 20 हजार रुपये का है. इस मामले में चालक मुमताज अंसारी और मो. इरफान पकड़े गये हैं. गिरफ्तार मुमताज व इरफान चतरा के सदर थाना क्षेत्र के आजाद नगर के रहने वाले हैं. दोनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि पिकअप वैन चतरा के आजाद नगर के नजीम आलम का है. छापामारी अभियान में शहर थाना के अवर निरीक्षक आशीष खाखा शामिल थे.
वाराणसी से आकर डील करते हैं कारोबारी
पूछताछ के दौरान अवैध तरीके से हो रहे कत्था और अफीम के कारोबार के बारे में पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. अब इसके आधार पर पलामू पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. बताया गया कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी से अवैध कारोबारी चतरा आते हैं. चतरा का इलाका पलामू से सटा हुआ है. इसलिए पलामू के भी कई लोग इस कारोबार में जुटे है. इसके बारे में पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली है. यद्यपि तकनीकी कारणों से पुलिस ने उन नामों का खुलासा नहीं किया है. पलामू के पुलिस इंद्रजीत माहथा ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह पता चला कि अवैध कत्था को चतरा से वाराणसी भेजा जा रहा था. कुछ दिन पहले वाराणसी के कत्था के अवैध कारोबारी दिनेश सिंह चतरा गया था.
उसी दौरान वहां डील हुआ था उसके बाद दिनेश सिंह ने चतरा के नजीम आलम से कत्था की बुकिंग कर गया था. वाराणसी के दिनेश सिंह व नजीम को पकड़ने के लिए पुलिस पूरी सक्रियता के साथ काम करेगी. इसे लेकर पलामू पुलिस उत्तर प्रदेश पुलिस का भी सहयोग लेगी. पुलिस का यह मानना है कि इस अवैध कारोबार के खुलासा होने से कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी. यह भी पता चलेगा कि इस अवैध कारोबार को बढ़ावा देने में नक्सली संगठन का हाथ या नहीं. पूर्व में पांकी और उसके सटे इलाके में कत्था का अवैध कारोबार होता था. पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा की माने तो अपराध के मूल में अवैध कारोबार होता है. जहां कहीं भी अवैध कारोबार होता है वहां अपराध की घटनाएं भी बढ़ता है. इसलिए पलामू पुलिस का यह प्रयास है कि अवैध कारोबार के जड़ पर वार किया जाये ताकि अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement