Advertisement
पांकी में गला रेत कर युवक की हत्या
पांकी : पांकी थाना क्षेत्र के गौरीदह के बैगाटोला में गला रेतकर एक युवक की हत्या कर दी गयी. घटना सोमवार की रात की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार बैगा टोला के भोला भुइयां की हत्या तेजधार हथियार से गला रेतकर की गयी. मृतक के पिता बुद्धू भुइयां ने पांकी थाना में चार लोगों […]
पांकी : पांकी थाना क्षेत्र के गौरीदह के बैगाटोला में गला रेतकर एक युवक की हत्या कर दी गयी. घटना सोमवार की रात की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार बैगा टोला के भोला भुइयां की हत्या तेजधार हथियार से गला रेतकर की गयी. मृतक के पिता बुद्धू भुइयां ने पांकी थाना में चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में गौरीदह के बैगा टोला निवासी गणेश भुइयां, संतोष भुइयां, अखिलेश भुइयां व कृष्णा भुइयां को अभियुक्त बनाया गया है. मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि उक्त लोगों ने मिलकर उसके पुत्र भोला भुइयां की हत्या की है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और अंतपरीक्षण के लिए शव सदर अस्पताल भेज दिया.
थाना प्रभारी ललित कुमार ने घटना के संबंध में बताया कि बैगा टोला के गणेश भुइयां के दो पत्नी थी. उसकी एक पत्नी से मृतक भोला भुइयां के भाई बमभोला का अवैध संबंध था. एक सप्ताह पहले बमभोला ने गणेश भुइयां की पत्नी को लेकर फरार हो गया था. इसी मामले को लेकर गणेश भुइयां व उसके परिवार के सदस्यों में आक्रोश था. थाना प्रभारी ने बताया कि भोला भुइयां की हत्या उसी आक्रोश का परिणाम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement