27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक व अभिभावक मिल कर बच्चों को बनाते हैं संस्कारवान

मेदिनीनगर : आरपीएम शैक्षणिक संस्था द्वारा संचालित क्रेसेंट रेसिडेंसियल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया गया. सोमवार को टाउन हॉल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी मीना राय एवं विद्यालय के संस्थापक राजेंद्र प्रसाद मिश्र ने मां सरस्वती व नेताजी सुभाषचंद्र बोस की तसवीर पर माल्यार्पण करने के बाद दीप प्रज्वलित […]

मेदिनीनगर : आरपीएम शैक्षणिक संस्था द्वारा संचालित क्रेसेंट रेसिडेंसियल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया गया. सोमवार को टाउन हॉल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी मीना राय एवं विद्यालय के संस्थापक राजेंद्र प्रसाद मिश्र ने मां सरस्वती व नेताजी सुभाषचंद्र बोस की तसवीर पर माल्यार्पण करने के बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. मुख्य अतिथि डीइओ सुश्री राय ने कहा कि बच्चों को संस्कारी बनाने के लिए नैतिक शिक्षा देने की जरूरत है.

पूर्व मे विद्यालय में जो पाठ्यक्रम संचालित था. उसमें धार्मिक, ऐतिहासिक व राजनीतिक महापुरुषों के जीवन आदर्श का पाठ पढ़ाया जाता था. बच्चे उन महापुरुषों के जीवन आदर्श को पढ़ कर उसका अनुकरण करते थे. लेकिन वर्तमान शिक्षा प्रणाली के पाठ्यक्रम में अब उन महापुरुषों के जीवन दर्शन की शिक्षा की व्यवस्था नहीं है. यही वजह है कि बच्चों में संस्कार की कमी देखी जा रही है. वे नैतिकवान भी नहीं बन पा रहे है. उन्होंने कहा कि बच्चों को नैतिकवान व संस्कार बनाने में शिक्षकों व अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका है.

उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षकों की चाहिए कि पाठ्यक्रम के अलावे उन्हें महापुरुषों के जीवन दर्शन के बारे में भी बताया जाये.

साथ ही अभिभावकों को अपने व्यवहार व आचरण सही रखना होगा, तभी बच्चों का आचरण भी सही रखा जायेगा. बच्चों को सकारात्मक रास्ता दिखाने की जरूरत है, ताकि वे देश का अच्छा नागरिक बन सके. विद्यालय के निदेशक विनोद कुमार मिश्र ने विद्यालय के स्थापना व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. बताया कि शिक्षा का बेहतर माहौल तैयार कर बच्चों को समुचित शिक्षा देने का प्रयास विद्यालय प्रबंधन कर रहा है. प्राचार्य अंजनी कुमार पाठक ने विद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन सारदुल सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें