मेदिनीनगर. होल्डिंग टैक्स स्व निर्धारण को लेकर मेदिनीनगर नगर पर्षद द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. पिछले दिनों शहर के सभी वार्डों में चार दिन का कैंप लगाया गया था और लोगों से सेल्फ एसेंसमेंन्ट फार्म भरकर जमा करने को कहा गया था. कई लोगों ने फार्म भरकर जमा किया लेकिन शहर के अधिकांश हाउस होल्ड धारक असमंजस के स्थिति में है. वहीं इस मामले में नगर पर्षद के वार्ड पार्षदों की चुप्पी से भी लोग परेशान है. लोगों का कहना है कि आम लोग क्या करें क्या नहीं. इसे लेकर कोई स्पष्ट राय नहीं बन पा रही है और ना ही इस मामले में वार्ड पार्षद ही कुछ कह रहे है. वार्ड पर्षदों के चुप्पी ने भी आम जनों की परेशानी बढ़ायी है.
वार्ड नंबर 22 के नावाटोली निवासी यमुना राम, मदन राम आदि का कहना है कि जो भी स्थिति है उसमें कम से कम जनता के प्रतिनिधि को आगे आकर कुछ कहना चाहिए. इस तरह चुप्पी साधने से क्या होगा? सरकार ने होल्डिंग टैक्स निर्धारण के लिए जो दर तय किया है वह अव्यवहारिक है. इस पर पुर्नविचार होना चाहिए. आमजनों की इस मांग को वार्ड पार्षदों को इस मांग को सरकार तक पहुंचाना चाहिए न की ऐसे मौके पर चुप्पी साध लेना चाहिए.