27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र व राज्य सरकार हर मोरचे पर विफल

बाबूलाल मरांडी का जन्म दिन समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया सतबरवा पलामू : झारखंड विकास मोरचा की प्रखंड कमेटी द्वारा पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के 60वां जन्मदिवस को जनता के प्रति समर्पण दिवस के रूप में बुधवार को बुनियादी विद्यालय के मैदान में मनाया गया. इसकी अध्यक्षता व संचालन प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार […]

बाबूलाल मरांडी का जन्म दिन समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया
सतबरवा पलामू : झारखंड विकास मोरचा की प्रखंड कमेटी द्वारा पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के 60वां जन्मदिवस को जनता के प्रति समर्पण दिवस के रूप में बुधवार को बुनियादी विद्यालय के मैदान में मनाया गया. इसकी अध्यक्षता व संचालन प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार सिन्हा ने किया.
झारखंड विकास मोरचा के जिला अध्यक्ष मुरारी पांडे ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो द्वारा राज्य के लोगों के हक और माटी बचाने का अभियान चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम द्वारा राज्य की जनता का हक और जमीन के बचाने के लिए बाबूलाल मरांडी लड़ाई लड़ रहे हैं. इस लड़ाई में सभी झारखंडवासियों को कदम ताल मिला कर चलना होगा, ताकि सरकार की गलत नीतियों को विरोध किया जा सके. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर मोरचे पर विफल है, लोगों को राशन पेंशन तथा आवास के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है.
श्री पांडे ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य के अधिकारी-पदाधिकारी बेलगाम हो गये हैं, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अमानत नदी पर जिला कार्यसमिति की बैठक सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें सभी कार्यकर्ताओं को शामिल होने का अनुरोध किया गया है. मौके पर सतीश सिंह चेरो, रामनाथ पांडेय, राजेंद्र सिंह, सुनैना कुंवर, रवींद्र यादव, गुलाब भुइया, धनंजय सिंह ,अनिल कुमार, उदेश्वर राम ,सुरेश सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें