Advertisement
ईमानदारी से ससमय कार्य करें
हैदरनगर(पलामू) : पलामू के उप विकास अायुक्त रविशंकर वर्मा ने बुधवार को हैदरनगर प्रखंड कार्यालय के सभागार में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास व शोचालय निर्माण आदि कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने मनरेगा के तहत डोभा निर्माण के लिए दिये गये लक्ष्य के विरुद्ध क्रियान्वयन नहीं किये जाने पर रोजगार सेवकों पर नाराजगी जतायी. कहा कि तीन […]
हैदरनगर(पलामू) : पलामू के उप विकास अायुक्त रविशंकर वर्मा ने बुधवार को हैदरनगर प्रखंड कार्यालय के सभागार में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास व शोचालय निर्माण आदि कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने मनरेगा के तहत डोभा निर्माण के लिए दिये गये लक्ष्य के विरुद्ध क्रियान्वयन नहीं किये जाने पर रोजगार सेवकों पर नाराजगी जतायी. कहा कि तीन दिनों के अंदर स्थल चयन कर योजनाएं स्वीकृत करायें.
श्री वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में देरी पर भी नाराजगी जतायी. उन्होंने पंचायत सेवकों से कहा कि तीन दिनों के अंदर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों का चयन कर शीघ्र कार्य शुरू करायें. उन्होंने पुराने इंदिरा आवास के अधूरा कार्य पूरा कराने व लाभुकों को शौचालय बनाने के लिए अलग से राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, जबकि मनरेगा व स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने रोजगार व पंचायत सेवकों को कहा कि वह अपने अपने पंचायत सचिवालय में कैशबुक, योजनाओं से संबंधित अभिलेख व अन्य रजिस्टर रखें. उन्होंने कहा कि मनरेगा की योजनाओं का लगातार स्थल निरीक्षण मनरेगा आयुक्त द्वारा किया जा रहा है. किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर किसी को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने चौदहवें वित्त के तहत नियुक्त कनीय अभियंताओं को गांवों में योजनाओं का लगातार निरीक्षण करने का निर्देश दिया. श्री वर्मा ने कहा कि हैदरनगर में 482 डोभा निर्माण व 920 प्रधानमंत्री आवास निर्माण का लक्ष्य है. उन्होंने इसे जल्द से जल्द शुरू कर तेजी लाने के साथ लंबित सभी योजनाओं को पूरा कराने का निर्देश दिया.
उन्होंने सभी कर्मियों को कहा कि वह ईमानदारी के साथ ससमय कार्य करें या कार्रवाई के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा कि मुखिया व अन्य प्रतिनिधियों का सहयोग लें. मौके पर बीडीओ मो शफीक आलम, बीपीओ चंद्रशेखर कुमार के अलावा पंचायत सेवक,रोजगार सेवक, कनीय अभियंता व सहायक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement