Advertisement
172 विद्यार्थी शैक्षणिक दौरे पर गये
मेदिनीनगर : चैनपुर में स्थित रोटरी स्कूल (आनंद शंकर )के 172 विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण पर गये हैं. इस दल में 150 छात्र, 22 छात्रा शामिल है. इसके अलावा 12 शिक्षक /शिक्षिका भी भम्रण पर गयी हैं. बुधवार को इस शैक्षणिक भ्रमण दल को स्कूल के चेयरमैन अनुग्रह नारायण शर्मा, रोटरी क्लब के अध्यक्ष विजय शर्मा […]
मेदिनीनगर : चैनपुर में स्थित रोटरी स्कूल (आनंद शंकर )के 172 विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण पर गये हैं. इस दल में 150 छात्र, 22 छात्रा शामिल है. इसके अलावा 12 शिक्षक /शिक्षिका भी भम्रण पर गयी हैं. बुधवार को इस शैक्षणिक भ्रमण दल को स्कूल के चेयरमैन अनुग्रह नारायण शर्मा, रोटरी क्लब के अध्यक्ष विजय शर्मा ने इस शैक्षणिक भ्रमण दल को रवाना किया. मौके पर स्कूल के चेयरमैन श्री शर्मा ने बताया कि यह शैक्षणिक भ्रमण दल कामख्या में गौरी कामख्या मंदिर का दर्शन, अक्बा लैंड, कला क्षेत्र, श्री बाला जी मंदिर, पलटन बाजार का भ्रमण कर दर्शन व शैक्षणिक ज्ञान प्राप्त करेगा. श्री शर्मा ने बताया कि यह दल तीन दिसंबर को गंगटोक पहुंचेगा, चार दिसंबर की शाम दार्जलिंग पहुंचेगा.
सात दिन के शैक्षणिक भ्रमण के बाद सात दिसंबर को मेदिनीनगर लौटेगा. श्री शर्मा ने कहा कि ज्ञानवर्धन के लिए भ्रमण आवश्यक है. स्कूल में पढ़ने वाले विधार्थी को समेकित विकास हो, इसे ध्यान में रख कर स्कूल प्रबंधन द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है. आगे विधार्थियों के लिए इस तरह का कार्य किया जायेगा. पूर्व से ही यह कहा गया है कि सर्वांगीण विकास के लिए पर्यटन जरूरी है. बताया गया कि शैक्षणिक भ्रमण का यह दल स्कूल की प्राचार्य एसएम मिंज के नेतृत्व में गया है. दल को रवाना करने के मौके पर अवधेश तिवारी, रवींद्र शर्मा, कल्पना गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement