27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन बीइइओ समेत नौ शिक्षकों की प्रोन्नति रद्द

पांकी, मेदिनीनगर व महुआडाड़ बीइइओ, सतबरवा व लातेहार ट्रेनिंग कॉलेज के व्याख्यता की प्रोन्नति रद्द मेदिनीनगर : प्राथमिक शिक्षा निदेशक कृपानंद झा ने पलामू प्रमंडल के तीन कार्यरत बीइइओ सहित नौ शिक्षकों को प्रोन्नति को रद्द करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया है. झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में अनुपालनार्थ अवर शिक्षा […]

पांकी, मेदिनीनगर व महुआडाड़ बीइइओ, सतबरवा व लातेहार ट्रेनिंग कॉलेज के व्याख्यता की प्रोन्नति रद्द
मेदिनीनगर : प्राथमिक शिक्षा निदेशक कृपानंद झा ने पलामू प्रमंडल के तीन कार्यरत बीइइओ सहित नौ शिक्षकों को प्रोन्नति को रद्द करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया है. झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में अनुपालनार्थ अवर शिक्षा संवर्ग के प्रोन्नत कर्मियों का प्रोन्नति रद्द करते हुए संबंधित को हस्तगत कराने का आदेश दिया है. आदेश में कहा गया है कि साहित्यालंकार को स्नातक के समकक्ष डिग्री नहीं मानते हुए साहित्यालंकार योग्यताधारियों को देय प्रोन्नति को निरस्त कर दिया गया है. इन सभी को साहित्यालंकार योग्यता के कारण ही आदेश संख्या 2495 दिनांक 26 जुलाई 05 द्वारा सभी को अवर शिक्षा संवर्ग में प्रोन्नति दी गयी थी. झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा पारित न्यायादेश के अनुसार देय प्रोन्नति निरस्त कर दिया गया है.
निदेशक श्री झा ने पलामू आरडीडीइ रामयतन राम को निर्देश दिया है कि 15 दिन के अंदर उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में इससे संंबंधित को शीघ्र हस्तगत कराते हुए निदेशालय को सूचित किया जाये. इसके विरोध में झारखंड उच्च न्यायालय में डब्लू पी एस संख्या 6100 वर्ष 2003 में दायर किया गया था.
सूत्रों के अनुसार देवघर विद्यापीठ ने इन सभी शिक्षकों व पदाधिकारियों को प्राप्त डिग्री के आधार पर प्रोन्नति दी थी. झारखंड सरकार ने इसकी मान्यता को रद्द कर दिया है.
कार्यरत बीइइओ व शिक्षकों को पत्र हस्तगत करा दिया गया
आरडीडीइ रामयतन राम ने कहा कि निदेशक प्राथमिक शिक्षा द्वारा आदेश के आलोक में प्रोन्नति से संबंधित मामला में पत्र हस्तगत करा दिया गया. उन्होंने बताया कि पलामू में दो बीइइओ व महुआडांड़ में एक बीइइओ के अलावा सतबरवा ट्रेनिंग कॉलेज, लातेहार ट्रेनिंग कॉलेज में प्रोन्नति के बाद व्याख्याता के पद पर कार्यरत है. इसके अलावा तीन शिक्षक सेवानिवृत्त हो चुके हैं.
कार्यरत बीइइओ व व्याख्याता
पांकी बीइइओ बाबूलाल मुरमू, मेदिनीनगर बीइइओ मुकुंद मंराडी, महुआडांड़ शिवेंद्र नायक, सतबरवा ट्रेनिंग कॉलेज के व्याख्यता श्याम राज गिरि, शिवनाथ प्रसाद तांती, लातेहार ट्रेनिंग कॉलेज के व्याख्यता विद्याचंद्र साह, सेवानिवृत शिक्षक रूप नारायण झा, केदार शर्मा व राजाराम मिश्र शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें