Advertisement
18 में से केवल आठ कर्मी ही मिले मौजूद
एक विभाग का सितंबर से हाजरी नहीं है अपडेट मेदिनीनगर : सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह आइएएसअधिकारी नैंसी सहाय ने बुधवार को जिला समाहरणालय में स्थित कई सरकारी कार्यालयों को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य उभर कर सामने आये. एसडीओ श्रीमती सहाय जब निरीक्षण के दौरान उत्पाद विभाग के कार्यालय में गयीं, […]
एक विभाग का सितंबर से हाजरी नहीं है अपडेट
मेदिनीनगर : सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह आइएएसअधिकारी नैंसी सहाय ने बुधवार को जिला समाहरणालय में स्थित कई सरकारी कार्यालयों को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य उभर कर सामने आये. एसडीओ श्रीमती सहाय जब निरीक्षण के दौरान उत्पाद विभाग के कार्यालय में गयीं, तो पाया कि उस विभाग का उपस्थिति पंजी पिछले सितंबर माह से अपडेट नहीं है. पंजी व्यवस्थित तरीके से नहीं रखा गया था. पंजी के पन्ने अलग अलग हो चुके थे.
इस पर एसडीओ श्रीमती सहाय ने नराजगी व्यक्त की. कारण पूछा, तो विभाग के लोगों ने बताया कि वे लोग बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी बना रहे हैं. इस पर एसडीओ श्रीमती सहाय ने कहा कि बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनाने का मतलब क्या है. पंजी को रखना ही नहीं है, कार्य संस्कृति में सुधार लायें, ऐसा नहीं चलेगा. जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय के निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने पाया कि वहां 18 में से आठ कर्मी ही मौजूद थे. जबकि एसडीओ श्रीमती सहाय दोपहर 3-4 के बीच कार्यालय में गयी थी. सभी 18 कर्मियों की मौजूदगी की हाजिरी बनी हुई था, जबकि कार्यालय से वे लोग गायब पाये गये.
बताया गया कि जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार न्यायालय संबंधी कार्य से रांची गये है. एसडीओ श्रीमती सहाय ने बताया कि ऐसी शिकायतें मिल रहे थी कि कार्यालय में कर्मी व पदाधिकारियों मौजूद नहीं रहते. इस शिकायत पर इन कार्यालयों को औचक निरीक्षण किया गया. इस निरीक्षण का उद्देश्य यही है कि कार्यालय मे बेहतर कार्य संस्कृति कायम हो. बुधवार को जिला भू-अर्जन कार्यालय, जिला परिवहन कार्यालय सहित कई कार्यालयों को निरीक्षण किया गया है. कार्यालय में जो अनियमितता पायी गयी
उसमें सुधार लाने को कहा गया है. यह बताया गया कि आगे भी इस तरह का औचक निरीक्षण जारी रहेगा. ताकि कर्मी कार्यालय में रहे लोगों को काम हो, क्योंकि इस तरह की शिकायतें मिल रही थी कि कर्मी कार्यालय में आकर हाजिरी बनाने के बाद इधर उधर चले जाते हैं. इस तरह की प्रवृत्ति पर रोक लगे, इसे लेकर औचक निरीक्षण शुरू किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement